Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब कहां और किस हाल में है 'धूम' का अली, बाइक दौड़ाने वाले हैंडसम हंक का बदल गया है पूरा हुलिया

अब कहां और किस हाल में है 'धूम' का अली, बाइक दौड़ाने वाले हैंडसम हंक का बदल गया है पूरा हुलिया

उदय चोपड़ा ने अभिनय की दुनिया छोड़ अब अलग पहचान बनाई। उन्होंने पर्दे के पीछे अपनी पहचान बनाई। यश चोपड़ा के बेटे होने के बावजूद वे स्टारडम की दौड़ से हटे और आज अलग मुकाम तय कर चुके हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 05, 2026 06:14 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 06:14 pm IST
Abhishek bachchan uday chopra- India TV Hindi
Image Source : IMDB STILL FROM DHOOM FILM अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा।

बॉलीवुड में कुछ कहानियां कैमरे के सामने पूरी होती हैं, तो कुछ असली कहानियां कैमरे के पीछे लिखी जाती हैं। उदय चोपड़ा की ज़िंदगी दूसरी तरह की कहानी है, जहां स्टार बनने की दौड़ से निकलकर, सिस्टम बनाने वाला इंसान सामने आता है। जब लोग मुंबई आते हैं, तो सपना होता है स्क्रीन पर चमकने का। लेकिन बहुत कम लोग यह समझ पाते हैं कि सिनेमा सिर्फ अभिनय नहीं, एक पूरा बिज़नेस है। उदय चोपड़ा ने यही समझा, शायद देर से, लेकिन बेहद साफ़ तौर पर। यश चोपड़ा के छोटे बेटे होने के बावजूद, उनके लिए रास्ता कभी रेड कार्पेट जैसा नहीं रहा। ‘मोहब्बतें’ से उनका सफर शुरू हुआ, ‘धूम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी तक पहुंचा, लेकिन फिर उन्होंने खुद को उस दौड़ से बाहर कर लिया, जहां हर शुक्रवार किसी को हीरो और किसी को भुला दिया जाता है।

कई फिल्मों में काम करने के बाद गायब हुए उदय

5 जनवरी 1973 को जन्मे उदय, आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद, वह कभी भी उस स्टारडम को ओढ़कर नहीं चले। उन्होंने कुल 11 फिल्मों में काम किया कुछ हल्के-फुल्के रोमांटिक रोल, कुछ कॉमिक कैरेक्टर और कुछ सोलो फिल्में। ‘नील एंड निक्की’ और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्में उनके लिए निर्णायक साबित नहीं हो पाईं। अभिनय में उनका ग्राफ स्थिर रहा, ऊपर नहीं गया। 2012 उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट रहा। पिता यश चोपड़ा का निधन हुआ और उसी के साथ उदय के भीतर का एक्टर भी कहीं थम गया। निजी जिंदगी में भी टूटन आई, रिश्ते बिखरे और धीरे-धीरे उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली। जब सालों बाद वे दोबारा नजर आए तो लोग उनके बदले हुए शरीर और चुप्पी पर बातें करने लगे, लेकिन कोई यह नहीं देख पाया कि उस खामोशी में एक नई रणनीति आकार ले रही थी।

यहां देखें वीडियो

अब क्या करते हैं उदय?

उदय चोपड़ा ने कैमरे के सामने की असफलताओं को कैमरे के पीछे की ताकत में बदल दिया। आज वह YRF एंटरटेनमेंट के CEO हैं, यशराज फिल्म्स की इंटरनेशनल विंग, जो हॉलीवुड और ग्लोबल स्ट्रीमिंग कंटेंट पर काम करती है। वह सिर्फ नाम के वारिस नहीं हैं, बल्कि उस विरासत के आर्किटेक्ट हैं जो YRF को भारत से बाहर पहचान दिला रही है। उन्होंने 2012 में ‘योमिक्स’ की शुरुआत की, कॉमिक्स के जरिए फिल्मों की दुनिया को एक्सपैंड करने का एक अनोखा प्रयोग। ‘धूम’ और ‘हम तुम’ जैसी फिल्मों को ग्राफिक नॉवेल्स में बदलना, उस वक्त का बेहद फॉरवर्ड सोच वाला कदम था। इसके अलावा टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट और इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में उनका दखल है। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने ‘ग्रेस ऑप मोनेको’ और ‘द लॉन्गेस्ट वीक’ जैसी विदेशी फिल्मों पर भी काम किया।

कैसी है उदय की पर्सनल लाइफ?

जहां तक निजी जिंदगी की बात है, उदय ने शादी नहीं की। तनीषा मुखर्जी और नरगिस फाखरी के साथ उनके रिश्ते चर्चा में रहे। तनीषा ने खुद माना कि उदय से ब्रेकअप उनके जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव था। नरगिस ने भी उन्हें सबसे खूबसूरत इंसानों में से एक कहा,एक ऐसा इंसान, जो शोर नहीं करता। आज उदय चोपड़ा की पहचान किसी सुपरहिट फिल्म से नहीं, बल्कि उस साम्राज्य से है जो पर्दे के पीछे खड़ा है। करीब 40 करोड़ की नेट वर्थ, 10000 करोड़ से ज्यादा की YRF मार्केट वैल्यू और ग्लोबल लेवल पर मजबूत पकड़, यह उस व्यक्ति की जीत है जिसने स्टार बनने से ज़्यादा सिस्टम बनाने को चुना।

ये भी पढ़ें: फेमस सिंगर की बहन की मौत, 25 दिन पहले ही पिता ने छोड़ दी थी दुनिया, अब ओमान में हुए हादसे ने छीनी खुशियां

14 साल की आराध्या हुई मां ऐश्वर्या राय से भी लंबी, न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटते हुए मम्मी-पापा संग की ट्विनिंग

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement