Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 14 साल की आराध्या हुई मां ऐश्वर्या राय से भी लंबी, न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटते हुए मम्मी-पापा संग की ट्विनिंग, वीडियो में दिखी फैमिली बॉन्डिंग

14 साल की आराध्या हुई मां ऐश्वर्या राय से भी लंबी, न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटते हुए मम्मी-पापा संग की ट्विनिंग, वीडियो में दिखी फैमिली बॉन्डिंग

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी संग वेकेशन मना कर मुंबई वापस लौट आए हैं। तीनों को एक साथ स्पॉट किया गया। तीनों एक जैसे कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आए। उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 05, 2026 12:32 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 12:45 pm IST
aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन।

लंबी न्यूयॉर्क वेकेशन के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त तीनों को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया, जहां वे नए साल की शुरुआत मुस्कान और पॉजिटिव एनर्जी के साथ करते दिखे। सामने आए वीडियो में तीनों काफी खुश और एक दूसरे संग क्लोज फैमिली बॉन्ड शेयर करते दिखे। इतना ही नहीं तीनों ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट ही कैरी किए। ब्लैक ट्रैक पैंट और स्वेटशर्ट में तीनों ने ट्विनिंग की। अभिषेक और ऐश्वर्या तो एक जैसी ब्लैक कैप भी लगाए थे।

एयरपोर्ट पर दिखा फैमिली बॉन्ड

ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए अभिषेक सबसे आगे चलते नजर आए, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या उनके पीछे थीं। सामने आए वीडियो और तस्वीरों में बच्चन फैमिली बेहद रिलैक्स्ड और खुश मूड में दिखाई दी। खास तौर पर अभिषेक को ऐश्वर्या और आराध्या के साथ हंसी-मजाक करते देखा गया, जो इस बात का संकेत था कि परिवार ने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां सुकून भरे अंदाज में बिताईं। लोगों का ध्यान फैमिली बॉन्ड के साथ ही आराध्या की हाइट पर भी गया। फैंस ने गौर किया कि आराध्या मां ऐश्वर्या राय से भी लंबी हो गई हैं। दोनों के बीच का हाइट डिफ्रेंस एक साथ चलते हुए नजर आ रहा है।

यहां देखें वीडियो

न्यूयॉर्क में मनाया नया साल

वीकेंड के दौरान न्यूयॉर्क से ऐश्वर्या और अभिषेक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन क्लिप्स में ऐश्वर्या फैंस से गर्मजोशी से मिलतीं, उनके साथ फोटो और सेल्फी क्लिक करातीं और व्यक्तिगत तौर पर नए साल की शुभकामनाएं देती दिखीं। वहीं अभिषेक भी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते और कैमरे के सामने अपनी मुस्कान बिखेरते नजर आए।

अफवाहों के बीच राहत की तस्वीरें

बीते एक साल से ऐश्वर्या और अभिषेक को तलाक और रिश्ते में अनबन से जुड़ी अफवाहों का सामना करना पड़ा। 2025 के दौरान ऐसी अटकलें लगातार सुर्खियों में रहीं, हालांकि दोनों ने कई बार इन खबरों को सिरे से खारिज किया। एयरपोर्ट पर सामने आई ये खुशहाल तस्वीरें उन तमाम अफवाहों के बीच एक सुकून भरा पल साबित हुईं।

प्रोफेशनल फ्रंट पर अभिषेक

काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है और इसमें अभिषेक निगेटिव रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं। वहीं ऐश्वर्या अभी फिल्मों से दूर हैं, उनकी किसी फिल्म को लेकर अभी कोई नईं अपडेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:  टॉप 5 ग्रॉसिंग फिल्मों में 'धुरंधर' की एंट्री, पहले नंबर पर 10 साल से कायम है इस सुपरस्टार फिल्म

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement