Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी से मिले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, इन मुद्दों पर हुआ मंथन

प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी से मिले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, इन मुद्दों पर हुआ मंथन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 चुनाव को लेकर मंथन किया गया गया।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 05, 2026 01:09 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 01:49 pm IST
CM YOGI AND PM MODI- India TV Hindi
Image Source : X/@PMOINDIA दिल्ली में सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 चुनाव को लेकर मंथन किया गया।

करीब एक घंटे चली मुलाकात

पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात चली है। इस मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।

नितिन नबीन और जेपी नड्डा से भी मिलेंगे सीएम योगी 

सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

बीजेपी में हालही में हुए हैं कई बदलाव

बीजेपी में बीते कुछ समय में कई बदलाव दिखने को मिले हैं। हालही में बीजेपी ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनकर सभी को चौंकाया, वहीं यूपी में भी पंकज चौधरी को नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने वाले इकलौते नेता थे।

इसके अलावा बीजेपी उस वक्त भी काफी चर्चा में रही, जब बीजेपी के कई ब्राह्मण विधायक एक साथ भोज में शामिल हुए। इसके बाद यूपी की सियासत में खलबली मच गई और ये मामला दिल्ली तक चर्चा में रहा। दरअसल कुछ समय पहले ही बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की पीएन पाठक के लखनऊ आवास पर मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग को सहभोज नाम दिया गया था। इस बैठक में करीब 40 विधायक और एमएलसी शामिल हुए थे। 

दरअसल ये मीटिंग इसलिए भी चर्चा में रही थी क्योंकि इस मीटिंग से कुछ समय पहले ही ठाकुर विधायकों ने भी दो बैठकें कीं थी। इसमें राज्य सरकार के मंत्री, जयवीर सिंह, दयाशंकर सिंह, साथ ही अन्य मंत्री और विधायक भी शामिल हुए थे। पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने भी लोध समुदाय के विधायकों, सांसदों और नेताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया। लेकिन उस समय भी पार्टी की तरफ से कोई आपत्ति नहीं जताई गई। कुर्मी इंटेलेक्चुअल विचार मंच के बैनर तले बीजेपी के कुर्मी विधायकों ने भी इसी तरह की एक बैठक की। तब भी ये मामला तूल नहीं पकड़ा था।

इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी की पीएम मोदी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement