Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान से प्रभास तक को चटाई धूल, इस सुपरस्टार के नाम है लगातार आठ 200 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड, अब आखिरी बार पर्दे पर दिखेगा असली बॉक्स ऑफिस किंग

शाहरुख खान से प्रभास तक को चटाई धूल, इस सुपरस्टार के नाम है लगातार आठ 200 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड, अब आखिरी बार पर्दे पर दिखेगा असली बॉक्स ऑफिस किंग

कोई शाहरुख को बॉक्स ऑफिस किंग कहता है तो कोई प्रभास को लेकिन असल बॉक्स ऑफिस किंग तो कोई और ही है। इस सुपरस्टार की आखिरी फिल्म अब रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज देखने को मिल रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 05, 2026 04:07 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 04:07 pm IST
jana nayagan actor thalapathy Vijay - India TV Hindi
Image Source : ACTORVIJAY/INSTAGRAN थलापति विजय।

बीते कुछ सालों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पूरा गणित ही बदल चुका है। कभी हिट और सुपरहिट का जो पैमाना हुआ करता था, वह अब लगभग अप्रासंगिक हो गया है। पहले जहां चंद करोड़ के बजट में बनी फिल्में 50–100 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच देती थीं, वहीं आज मेगा बजट फिल्मों का दौर है, जिनकी लागत ही 300–400 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। ऐसे में 100 करोड़ का आंकड़ा अब सफलता की गारंटी नहीं रह गया है। कई बड़ी फिल्में भारी बजट के बावजूद अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रही हैं। इस बदले हुए माहौल में ज्यादातर स्टार्स एक-दो हिट देने के बाद संघर्ष करते नजर आते हैं, लेकिन एक ऐसा अभिनेता है जिसने इस दौर में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखी है। 

कौन है वो सुपरस्टार?

वह न रजनीकांत हैं, न अमिताभ बच्चन, न शाहरुख खान और न ही अक्षय कुमार। अगर आज कोई कलाकार लगातार कई 200 करोड़ी फिल्में दे रहा है तो वह हैं थलापति विजय। यही वजह है कि उन्हें मौजूदा दौर का असली “बॉक्स ऑफिस किंग” कहा जाता है। जब इंडस्ट्री 200, 300 और यहां तक कि 1000 करोड़ क्लब की बात कर रही है, तब विजय इस बदलते पैमाने में भी पूरी तरह फिट बैठते हैं। उनकी फिल्मों का थिएटर में आना अपने आप में एक इवेंट बन जाता है। उनका लॉयल फैन बेस हर हाल में उन्हें देखने सिनेमाघरों तक पहुंचता है। लोग न सिर्फ उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं, बल्कि उनकी एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि विजय आज तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं।

आने वाली है आखिरी फिल्म

हालांकि अब विजय अपने जीवन के एक नए अध्याय की ओर बढ़ चुके हैं। उन्होंने अभिनय से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है और पूरी तरह राजनीति में कदम रख दिया है। अपनी बची हुई कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अब अपनी पूरी ऊर्जा राजनीतिक सफर को देना चाहते हैं। विजय ने अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम की स्थापना की है और खुद इसके अध्यक्ष हैं। वह लगातार जनता के बीच जाकर राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल के दिनों में विजय को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। वहीं विजय ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अब सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आएंगे। 'जन नायकन' उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है, जो जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा बज है। विजय का कहना है कि इसके बाद वो अपना सारा वक्त अपने चाहने वालों को राजनीति के जरिए समर्पित कर देंगे।

थलापति विजय का ट्रैक रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस के आंकड़े विजय की ताकत को साफ दिखाते हैं। बीते करीब दस सालों से वह लगातार 200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्में दे रहे हैं। यहां तक कि जिन फिल्मों को समीक्षकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, उन्होंने भी शानदार कमाई की। उदाहरण के तौर पर 2022 में रिलीज हुई ‘बीस्ट’ को खराब रिव्यू मिले, फिर भी इसने करीब 220 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो कई दूसरे बड़े सितारों की हिट फिल्मों से भी ज्यादा है। 2017 से अब तक विजय ने लीड रोल में आठ फिल्में कीं, जिनमें से कई ऑल-टाइम टॉप तमिल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। ‘मर्सल’ (210 करोड़), ‘सरकार’ (245 करोड़), ‘बिगिल’ (285 करोड़), ‘मास्टर’ (260 करोड़), ‘बीस्ट’ (220 करोड़) और ‘वरिसु’ (300 करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया। 2023 में आई ‘लियो’ ने 600 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया, जबकि 2024 की ‘GOAT (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)’ ने 457 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ें:  रिलीज से पहले ही छाई थलापति विजय की आखिरी फिल्म की ऐसी दीवानगी, ₹2000 में भी खटाखट बिक गए सारे टिकट

10 साल पहले 4 करोड़ में बनी फिल्म, 27 गुना मुनाफा कमाकर बनी सबसे प्रोफिटेबल, भयंकर क्लाइमेक्स देख हिला देश

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement