ओटीटी की दुनिया ने मनोरंजन का पैमाना और बड़ा कर दिया है। अब घर बैठे हर जोनर की फिल्में और बेव सीरीज मिल जाती हैं और लोग अपने कंफर्ट के साथ इन्हें देखना पसंद करते हैं। हर हफ्ते ओटीटी पर नए कंटेंट की भरमार होती है। कई फिल्में बेहद छोटे बजट में बनाई जा रही हैं, जो ओटीटी पर लगातार ट्रेंडिंग बनी हुई हैं। ओटीटी के आने के बाद से लोगों के बीच सस्पेंस थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री, कॉमेडी, हॉरर कॉमेडी और क्राइम कॉमेडी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। आज आपके लिए ऐसी ही एक फिल्म लेकर आए हैं, जिसमें न तो चर्चित चेहरे हैं और न ही बड़ा बजट, ये फिल्म सिर्फ अच्छी कहानी और शानदार एक्टिंग के जरिए सस्पेंस से भरा माहौल बनाती है। फिल्म में रहस्य हर बढ़ते मिनट के साथ गहराता जाता है। इस फिल्म की तुलना 'दृश्यम' और 'महाराजा' जैसी फिल्मों से होती है। IMDb रेटिंग के मामले में भी ये फिल्म उनसे पीछे नहीं नहीं है।
फिल्म में हैं शानदार एक्टर्स
आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं, जिसका दर्शकों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही इसे क्रिटिक्स से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इसकी कामयाबी सिर्फ तारीफों तक सीमित नहीं रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसने शानदार प्रदर्शन किया। अब तक यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है, जिसने दुनिया भर में लगभग 55 करोड़ रुपये का प्रभावशाली कलेक्शन किया है। हम जिस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं, उसका नाम है ‘रेखाचित्रम’। इस फिल्म का निर्देशन प्रतिभाशाली जोफिन टी चाको ने किया है, जबकि इसकी कहानी जॉन मन्थ्रिकल ने लिखी है। काव्या फ़िल्म कंपनी और एन मेगा मीडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म में आसिफ अली और अनस्वरा राजन मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। इनके साथ साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार ममूटी, मनोज के जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरिश्री अशोकन और इंद्रान्स जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देते हैं, जो फ़िल्म को और भी मजबूत बनाते हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मलक्कापारा में सेट है और इसका केंद्र बिंदु विवेक नाम का एक पुलिस अधिकारी है, जिसका किरदार आसिफ अली ने निभाया है। विवेक एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के रूप में अपनी पोस्टिंग पर लौटता है और उसे राजेंद्रन नाम के व्यक्ति से जुड़े एक रहस्यमय आत्महत्या के मामले की जांच सौंपी जाती है। शुरुआत में यह केस एक साधारण आत्महत्या जैसा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे विवेक जांच को आगे बढ़ाता है, परत-दर-परत कई चौंकाने वाले राज सामने आने लगते हैं। जांच के दौरान विवेक को पता चलता है कि राजेंद्रन ने अपनी मौत से पहले कई साल पुराने एक अपराध से जुड़ी अहम जानकारी उजागर की थी। यही सुराग कहानी को एक अलग ही मोड़ पर ले जाता है। रहस्य गहराता जाता है और विवेक खुद को झूठ, दबे हुए सच और अतीत के अंधेरे रहस्यों के जाल में फंसा हुआ पाता है। सच्चाई तक पहुंचने की उसकी यह यात्रा दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है।
IMDb पर मिली है तगड़ी रेटिंग
डिजिटल रिलीज की बात करें तो ‘रेखाचित्रम’ के स्ट्रीमिंग राइट्स सोनी LIV ने हासिल किए थे और ये बीते साल से इस पर स्ट्रीम हो रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि IMDb पर फिल्म को 8.6 की शानदार रेटिंग मिली है। कुल मिलाकर ‘रेखाचित्रम’ एक सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म है, जिसने 2025 की शुरुआत में मलयालम सिनेमा के लिए एक ऊंचा मानक स्थापित कर दिया है। बता दें, ये एक फिक्शनल कहानी है, लेकिन इसे रियल लाइफ इवेंट से लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Jana Nayagan Case Update: फिर टूटी थलापति विजय की उम्मीदें, कोर्ट से मिला बड़ा झटका