Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Navi Mumbai Airport को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, सिर्फ 19 दिनों में मिली ये जोरदार सफलता

Navi Mumbai Airport को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, सिर्फ 19 दिनों में मिली ये जोरदार सफलता

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपने उद्घाटन के दिन से लेकर अबतक 10 जनवरी को सबसे व्यस्त रहा, जब कुल 7,345 यात्रियों का आगमन और प्रस्थान हुआ। हवाई अड्डे ने 22.21 टन कार्गो का भी संचालन किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 15, 2026 03:56 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 04:07 pm IST
25 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच, हवाई अड्डे पर कुल 734 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (विमानों का आगमन और प्रस्थ- India TV Paisa
Photo:PTI 25 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच, हवाई अड्डे पर कुल 734 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (विमानों का आगमन और प्रस्थान) दर्ज किए गए।

अदानी समूह समर्थित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने गुरुवार को कहा कि कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के महज 19 दिनों के भीतर उसने 1 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 जनवरी तक हवाई अड्डे से कुल 1,09,917 यात्रियों की आवाजाही हुई, जिसमें 55,934 आगमन और 53,983 प्रस्थान करने वाले यात्री शामिल हैं। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी NMIA के अनुसार, 10 जनवरी सबसे व्यस्त दिन रहा, जब कुल 7,345 यात्रियों का आगमन और प्रस्थान दर्ज किया गया। 

हवाई अड्डे 25 दिसंबर से शुरू हुआ है

खबर के मुताबिक, हवाई अड्डे ने कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र से यात्रियों की मजबूत मांग और यात्रा गतिविधियों में निरंतर वृद्धि को दर्शाती है। शुरुआती चरणों में 20 मिलियन (2 करोड़) यात्रियों को संभालने की क्षमता वाला नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 25 दिसंबर से वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का संचालन शुरू कर चुका है। 25 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच, हवाई अड्डे पर कुल 734 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (विमानों का आगमन और प्रस्थान) दर्ज किए गए, जिनमें 32 जनरल एविएशन उड़ानें भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान 40,260 आगमन बैग और 38,774 प्रस्थान बैग का निपटान किया गया। 

सबसे ज्यादा फ्लाइट दिल्ली, गोवा और बेंगलुरु के लिए

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि हवाई अड्डे ने 22.21 टन कार्गो का भी संचालन किया, जो शुरुआत से ही यात्री और कार्गो सेवाओं के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से दिल्ली, गोवा और बेंगलुरु प्रमुख सेक्टर के रूप में उभरे हैं। एयरपोर्ट ऑपरेटर ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, सुव्यवस्थित प्रक्रियाओं और परिचालन दक्षता पर ध्यान के साथ नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है।

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक का दबाव कम

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शुरू होने से मुंबई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक का दबाव थोड़ा कम हुआ है। आने वाले दिनों में यह और कम होगा, क्योंकि एयरपोर्ट का और भी विस्तार किया जाना है। यहां से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सेवा में और इजाफा होने वाला है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement