Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BMC Elections: उद्धव ठाकरे और फडणवीस में स्याही को लेकर छिड़ा विवाद, महाराष्ट्र EC ने क्या कहा? जानें

BMC Elections: उद्धव ठाकरे और फडणवीस में स्याही को लेकर छिड़ा विवाद, महाराष्ट्र EC ने क्या कहा? जानें

महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है, बीएमसी के चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच उद्धव ठाकरे और सीएम फडणवीस के बीच उंगली में लगाई जाने वाली स्याही को लेकर बयानबाजी हुई है। अब महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। जानें क्या कहा?

Reported By : Saket Rai Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 15, 2026 04:52 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 04:52 pm IST
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे

मुंबई : बीएमसी सहित 29 नगर पालिकाओं के लिए आज सुबह 7.30 बजे से मतदान जारी है। मतदान के बीच सियासत भी चरम पर है। उद्धव ठाकरे और सीएम फडणवीस के बीच स्याही को लेकर बयानबाजी हुई है, जिसपर महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। मतदान के बाद उंगली पर लगाई गई स्याही को मिटाने का प्रयास कर मतदाताओं में भ्रम पैदा करना एक दंडनीय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति उंगली की स्याही मिटाकर दोबारा मतदान करने का प्रयास करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा स्पष्टीकरण राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया है।  

स्याही मिटाकर गड़बड़ी से दोबारा मतदान संभव नहीं

उंगली की स्याही मिटाकर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करने का प्रयास करे, तब भी संबंधित मतदाता दोबारा मतदान नहीं कर सकता। इस संबंध में आवश्यक सतर्कता और व्यवस्थाएं पहले से ही की गई हैं। मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद उसकी विधिवत प्रविष्टि दर्ज की जाती है। इसलिए केवल स्याही मिटाने से दोबारा मतदान करना संभव नहीं है। इस बाबत सभी संबंधित अधिकारियों को पुनः सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव आयोग ने क्या कहा

मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाने के लिए मार्कर पेन के उपयोग संबंधी आदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 नवंबर 2011 तथा 28 नवंबर 2011 को जारी किए गए थे। तभी से स्थानीय स्वशासी संस्थाओं के चुनावों में मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाने हेतु मार्कर पेन का उपयोग किया जा रहा है।

इन आदेशों के अनुसार, मतदाता की उंगली पर स्याही स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इस प्रकार मार्कर पेन से स्याही लगाई जानी चाहिए। इसके लिए नाखून पर तथा नाखून के ऊपर की त्वचा पर तीन से चार बार स्याही रगड़कर लगाई जानी चाहिए। ये निर्देश पहले भी दिए गए हैं और संबंधित मार्कर पेन पर भी अंकित किए गए हैं। अतः राज्य निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्याही मिटाने जैसी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें।

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement