Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Pollution Ka Solution: दिल्ली में कैसे कम होगा प्रदूषण, सीएम रेखा गुप्ता ने बताया क्या उपाय कर रही है सरकार?

Pollution Ka Solution: दिल्ली में कैसे कम होगा प्रदूषण, सीएम रेखा गुप्ता ने बताया क्या उपाय कर रही है सरकार?

Pollution Ka Solution Conclave: दिल्ली में वायु प्रदूषण बड़ी गंभीर समस्या बन चुका है। इससे निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस बारे में सीएम रेखा गुप्ता ने खुलकर बात की।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 15, 2026 06:58 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 08:07 pm IST

इंडिया टीवी के 'पॉल्यूशन का सॉल्यूशन कॉन्क्लेव' में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सरकार कैसे प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रही है। दिल्ली में भले ही वायु प्रदूषण पर ज्यादा चर्चा होती है, लेकिन रेखा गुप्ता की अगुआई वाली सरकार हर तरह के प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। दिल्ली की सीएम ने कहा कि प्रदूषण से जुड़ी परेशानी की बड़ी वजह पिछली सरकारों की उदासीनता है, लेकिन अब सीएम के रूप में वह समझती हैं कि दिल्ली की हर समस्या उनके लिए चुनौती है। वह इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले 15-20 साल में लगातार दिल्ली की आबादी बढ़ी। इस दौरान प्रदूषण को काबू करने के लिए जो उपाय किए जाने थे, वह केजरीवाल सरकार ने नहीं किए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने स्मॉग टावर लगाया, ऑड-ईवन लागू किया और रेड लाइट पर इंजन बंद करने के प्रति जागरुकता फैलाई। ये सभी अस्थायी प्रभाव थे। इससे समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सकता है।

पूरे पर्यावरण को बचाना जरूरी

दिल्ली की सीएम ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ प्रदूषण को दूर करने की नहीं है। पूरे पर्यावरण को ठीक करना होगा, तभी प्रदूषण कम होगा। इसके लिए जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और अन्य सभी समस्याओं पर एक साथ काम करना होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 3600 ईवी बस हैं और इस साल के अंत तक 7700 ईवी बसें दिल्ली में होंगी। इन प्रयासों का असर आने वाले वर्षों में दिखेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भले ही प्रदूषण को सर्दियों की समस्या मानते थे, लेकिन यह साल भर की समस्या है। इसे खत्म करने के लिए दिल्ली की मौजूदा सरकार काम कर रही है। 

वाहनों से आने वाले प्रदूषण को कैसे कम करेगी सरकार?

रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में वाहनों की फिटनेस चेक करने के लिए तीन नए ऑटोमेटेड सेंटर बनाए गए हैं। इससे वाहनों की फिटनेस चेक होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट हर इंसान के लायक बनाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार नई एसी बसें ला रही है। सरकार लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में वो सारी सुविधाएं दे रही है, जो उन्हें निजी वाहनों में मिलती है, ताकि वे अपने शहर की भलाई के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपना सकें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 9000 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा चुके हैं। इनकी संख्या लगातार आगे बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही सरकार ईवी की चार्जिंग के लिए बिजली की सप्लाई और पुरानी बैटरी को रीसाइकिल करने के लिए ईवेस्ट पार्क बना रही है।

दिल्ली से सटे राज्यों का साथ जरूरी

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से दिल्ली से सटे सभी राज्य इसमें योगदान दे रहे हैं। दिल्ली सरकार ने पहले ही इंटर स्टेट बसों को डीजल की जगह ईवी बसों से रीप्लेस करना शुरू कर दिया है। अन्य राज्य भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पराली की समस्या पर भी राज्य काम कर रहे हैं। इसके लिए विस्तृत योजना जरूरी है।

प्रदूषण से निपटने के लिए चौतरफा काम कर रही सरकार

दिल्ली सीएम ने बताया कि प्रदूषण की समस्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं। इसके लिए सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। गड्ढे नहीं होंगे तो धूल कम होगी। इसके साथ ही झाडू लगाने का काम मशीन से किया जा रहा है, ताकि धूल कम उड़े। नालियों को साफ किया जा रहा है, क्योंकि नाली जाम होने से सड़कों पर पानी भरता है। इससे जाम लगता है और प्रदूषण होता है। उन्होंने बताया कि 22 लाख मीट्रिक टन सिल्ट दिल्ली सरकार ने 10 महीने में निकाला है। इससे मिंटो ब्रिज पर भरने वाले पानी की समस्या खत्म हो चुकी है। इसे साफ करने के लिए सिर्फ एक नाले से 15 हजार मीट्रिक टन सिल्ट निकला है।

कूड़े के पहाड़ खत्म करने का वादा

भलस्वा और ओखला लैंडफिल को 2026 के अंत तक खत्म करने का प्लान रखा गया है। दिल्ली की सरकार गाजीपुर समेत तीनों प्लांट पर लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कूड़े के पहाड़ से निकलने वाले वेस्ट का उपयोग किया जा रहा है। इससे तीन तरह का कचरा निकलता है, जिसे अलग-अलग तरीके से उपयोग किया जा रहा है। निचले इलाकों में बनाई जा रही सड़कों को ऊंचा करने के लिए इस कूड़े का इस्तेमाल हो रहा है। चार इंजन की सरकार मिलकर यह काम कर रही है। उन्होंने इस दौरान वादा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान ही दिल्ली के लोगों को कूड़े के ये पहाड़ देखने को नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-

Pollution Ka Solution Conclave: जापानी नागरिक युमी ओनिशी और पंकज श्रीवास्तव ने वैश्विक प्रदूषण संकट पर की चर्चा, बताया समाधान

Pollution Ka Solution: दिल्ली में साफ हवा के लिए क्या प्लान? इंडिया टीवी पर एक्सपर्ट ने बताया कौन सी चीजें होंगी जरूरी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement