Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. भारत की समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव, कोस्ट गार्ड्स ने की जब्त, 9 क्रू मेंबर्स को पकड़ा

भारत की समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव, कोस्ट गार्ड्स ने की जब्त, 9 क्रू मेंबर्स को पकड़ा

अरब सागर में गश्त के दौरान एक कोस्ट गार्ड ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव को देखा। जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड्स के जहाज ने अपनी दिशा उस नाव की तरफ मोड़ी, नाव पर सवार पाकिस्तानी क्रू के हाथ-पांव फूल गए।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 15, 2026 07:40 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:43 pm IST
pakistani boat- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने पाकिस्तानी नाव पकड़ी।

इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने 14 जनवरी की रात में पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश पर पानी फेर दिया। कोस्ट गार्ड्स ने अरब सागर के रास्ते भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है, जिस पर चालक दल के 9 सदस्य सवार थे। इन सभी को गुजरात के पोरबंदर लाया जा रहा है। 

पाकिस्तानी क्रू के हाथ-पांव फूल गए

14 जनवरी की रात को अरब सागर में गश्त के दौरान एक कोस्ट गार्ड ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को देखा। चुनौती दिए जाने पर, नाव ने पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की। जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड्स के जहाज ने अपनी दिशा उस नाव की तरफ मोड़ी, नाव पर सवार पाकिस्तानी क्रू के हाथ-पांव फूल गए। वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, ICG जहाज ने भारतीय जलक्षेत्र में नाव को रोक लिया और उस पर चढ़ गए।

बांधकर लाया जा रहा पोरबंदर 

पाकिस्तानी नाव 'अल-मदीना' में कुल 9 क्रू सदस्य मिले। नाव को ICG जहाज द्वारा पोरबंदर ले जाया जा रहा है ताकि संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी तलाशी और संयुक्त पूछताछ की जा सके। यह ऑपरेशन देश के समुद्री क्षेत्र में लगातार निगरानी और कानून प्रवर्तन के माध्यम से भारत की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कोस्ट गार्ड की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के ग्रूमिंग गैंग ने 14 साल की किशोरी को बंधक बनाकर लंदन में किया लगातार गैंगरेप, सिखों ने बोला धावा

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सीजफायर के लिए क्यों गिड़गिड़ा रहा था पाकिस्तान? आर्मी चीफ ने बताई अंदर की बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement