Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला ​बल्ला, फिर भी विश्व कप में रच दिया नया इतिहास

वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला ​बल्ला, फिर भी विश्व कप में रच दिया नया इतिहास

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अपना पहला अंडर 19 विश्व कप भी खेल लिया है। वे इस मैच में बहुत रन तो नहीं बना सके, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इतिहास रच दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 15, 2026 06:33 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 06:33 pm IST
vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : BCCI वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi Creates History: अंडर 19 विश्व कप का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन भारत और यूएसए की अंडर 19 टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। सभी को इंतजार इस बात का था कि वैभव सूर्यवंशी कब मैदान में उतरेंगे। हालांकि इसके लिए इंतजार करना पड़ा। जब वैभव बल्लेबाजी के लिए आए तो उनसे बड़ी और आक्रामक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद भी उन्होंने इतिहास रचने का काम कर दिया है। 

भारतीय कप्तान ने यूएसए को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया

भारत और यूएसए की युवा टीमें जब आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए मैदान में उतरी तो भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीत लिया, लेकिन उन्होंने अमेरिका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। ये बात और है कि अमेरिका की टीम ना तो अपने पूरे 50 ओवर खेल पाई और ना ही कोई बड़ा स्कोर बना पाई। अमेरिका की पूरी टीम 35.2 ओवर में ही आउट हो गई और 107 रन ​बना सकी। 

वैभव सूर्यवंशी केवल दो ही रन बनाकर हो गए आउट

इसके बाद अचानक मैच का रोमांच बढ़ गया। इसकी वजह वैभव सूर्यवंशी थे। सभी को उनके तूफान का इंतजार था। लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। वैभव सूर्यवंशी चार बॉल पर केवल दो ही रन बनाकर आउट हो गए। अभी भारत का स्कोर केवल 12 ही रन था, तभी तीसरे ओवर में वैभव आउट हो गए। यानी वे पूरी तरह से नाकाम रहे। एक आक्रामक स्ट्रोक खेलने के प्रयास में वे अपना विकेट दे बैठे। 

वैभव अब सबसे कम उम्र में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी भले ही दो रन बना सके हों, लेकिन उन्होंने जो इ​तिहास रचा है, वो आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा। वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप खेलने वाले दुनिया के अकेले और पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जब वैभव ये मैच खेलने के लिए उतरे उस दिन 14 साल और 294 दिन के हैं। 14 तो छोड़ दीजिए, दूसरे किसी खिलाड़ी ने 15 साल की उम्र में भी विश्व कप नहीं खेला है। 

आने वाले मैचों में वैभव से बड़ी पारियों की उम्मीद

इससे पहले कनाडा के खिलाड़ी रहे नितीश कुमार ने 15 साल और 245 दिन की उम्र में विश्व कप खेला था, लेकिन अब वे पीछे रह गए हैं और वैभव ने रिकॉर्ड बना दिया है। नितीश कुमार भले ही कनाडा के लिए खेल रहे थे, लेकिन वे भारतीय मूल के ही थे। अब इस पर वैभव का नाम दर्ज हो गया है। अब देखन ये दिलचस्प होगा कि अभी तो आगाज हुआ है, आने वाले मैचों में वैभव सूर्यवंशी कैसी बल्लेबाजी करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली से छिनी जाएगी नंबर वन की कुर्सी! आईसीसी वनडे रैंकिंग में इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, आईसीसी ने दे दिया ये बड़ा अवार्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement