Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, पहले किया गेंदबाजी का फैसला

MI vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, पहले किया गेंदबाजी का फैसला

MI-W vs UPW-W Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला नवी मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 15, 2026 05:46 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:10 pm IST
wpl 2026- India TV Hindi
Image Source : @WPLT20 X/PTI मैग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women: WPL 2026 में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।

हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात

हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव है। नेट सेवियर ब्रंट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। जबकि हेले मैथ्यूज को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में हमने देखा है कि हर कोई 180 के आस-पास रन बना रहा है। हम इस पिच पर खेल चुके हैं और शुरुआत में इसमें स्विंग मिल रही थी। उम्मीद है कि हम एडजस्ट करेंगे और बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाएंगे। 

यूपी वॉरियर्स अभी तक नहीं जीत पाई एक भी मैच

मुंबई इंडियंस की टीम इस समय WPL 2026 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स को अपने तीनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है। इस मैच को जीतकर टीम WPL 2026 में अपना खाता खोलने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट सेवियर-ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

UP वॉरियर्स: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

दोनों टीमों का स्क्वाड:

यूपी वारियर्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, डिएंड्रा डॉटिन, त्रिशा गोंगाडी, प्रतिका रावल, शिप्रा गिरी, सुमन मीना, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लो ट्रायॉन, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन।

मुंबई इंडियंस महिला टीम:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नेट सेवियर ब्रंट, साइका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ, राहिला फिरदौस, नल्ला क्रांति रेड्डी, गुनालन कमलिनी, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, निकोला केरी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement