Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Border 2 Trailer: 'तुम्हारे यहां उतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां बकरे...', रग-रग में जोश भर रहे सनी देओल, डायलॉग से पाकिस्तानियों को चीर देगी फिल्म

Border 2 Trailer: 'तुम्हारे यहां उतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां बकरे...', रग-रग में जोश भर रहे सनी देओल, डायलॉग से पाकिस्तानियों को चीर देगी फिल्म

Border 2 Trailer: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में दमदार डायलॉग्स की भरमार होने वाली है, इसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लगया जा सकता है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 15, 2026 06:45 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 06:50 pm IST
Sunny Deol- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM BORDER 2 TRAILER सनी देओल

गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति के जज़्बे के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, लेकिन इस बार वापसी सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि एक विरासत की है। 1997 में आई कल्ट वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ ने जिस देशभक्ति की लहर को जन्म दिया था, अब उसी भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ‘बॉर्डर 2’ तैयार है। फैंस के बीच लंबे समय से इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह था, और अब 15 जनवरी, आर्मी डे के मौके पर रिलीज हुआ ट्रेलर इस एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा देता है।

आर्मी डे पर ट्रेलर ने बढ़ाया जोश

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसकी वजह सिर्फ भव्य युद्ध दृश्य नहीं, बल्कि वो भावनात्मक गहराई है, जो सीधे दिल पर असर करती है। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल की दमदार आवाज़ से होती है, जो बॉर्डर को महज नक्शे की लकीर नहीं, बल्कि देश से किया गया वादा बताते हैं। यह डायलॉग फिल्म की आत्मा को बयां करता है और दर्शक को तुरंत 1997 वाली ‘बॉर्डर’ की याद दिला देता है।

दमदार स्टारकास्ट और असल कहानी से प्रेरित प्लॉट

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में महिला किरदारों के तौर पर मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा को कास्ट किया गया है। कहानी भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सामने लाती है। खास बात यह है कि फिल्म मेजर होशियार सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिनका किरदार वरुण धवन निभा रहे हैं।

देशभक्ति, इमोशन और रियल वॉर सीक्वेंस

ट्रेलर में एक-एक सीन देशभक्ति और इमोशन से भरा हुआ है। बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़े कर देता है और युद्ध के दृश्य काफी रियल और प्रभावशाली नजर आते हैं। सनी देओल एक बार फिर अपने आइकॉनिक अंदाज में छाए हुए हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अपने किरदारों में दमदार दिखाई देते हैं। ट्रेलर का आखिरी डायलॉग पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है।

सोशल मीडिया पर सनी देओल का देशभक्ति संदेश

सनी देओल ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “इस कहानी से बड़ी कोई और कहानी नहीं, इस जीत से बड़ा कोई और जश्न नहीं।” उन्होंने यह भी बताया कि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आर्मी डे से एक रात पहले सनी देओल नौसेना के जवानों के साथ समय बिताते भी नजर आए थे और सैनिकों के साथ तस्वीरें शेयर कर देश के प्रति अपना सम्मान जताया।

विजय दिवस टीजर से शुरू हुआ था बज

इससे पहले मेकर्स ने 16 दिसंबर 2025 को विजय दिवस के अवसर पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया था, जिसने पहले ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी थी। अब ट्रेलर के बाद बॉर्डर फ्रेंचाइज़ी की वापसी को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। फिल्म के चार गाने, जिनमें ‘संदेशे आते हैं’ भी शामिल है, पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों की भावनाओं को छू चुके हैं।

कब और किसके निर्देशन में रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म न सिर्फ पहली ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश है, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान से जोड़ने का भावनात्मक प्रयास भी है। यह मच-अवेटेड फिल्म गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर यानी 23 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: सलमान-सैफ की क्यूट 'भांजी' याद है? 26 साल में हसीन डीवा बन गई है 'हम साथ साथ हैं' की बच्ची

खाकी वर्दी वाला IPS अधिकारी, फिल्मों में दिखा चुका है रौब, पुलिसिंग के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी चला रहा सिक्का

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement