Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान तैयार, MEA ने दी जानकारी

ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान तैयार, MEA ने दी जानकारी

ईरान में जारी हिंसा के बीच फंसे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी की जा चुकी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रखे है। भारत आने के इच्छुक लोगों की वापसी को प्रतिबद्ध है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Dharmendra Kumar Mishra Published : Jan 15, 2026 08:44 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 08:44 pm IST
ईरान में विरोध प्रदर्शन करते लोग।- India TV Hindi
Image Source : AP ईरान में विरोध प्रदर्शन करते लोग।

नई दिल्लीः ईरान में जारी हिंसा के बीच तेहरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान तैयार है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने ईरान में तेजी से बदलती स्थिति और बढ़ते तनाव को देखते हुए उन सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्धता जताई है जो भारत लौटना चाहते हैं। 

भारतीय नागरिकों को अपने दस्तावेज तैयार रखने को कहा गया

विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे- पासपोर्ट, वीजा, आईडी प्रूफ और अन्य महत्वपूर्ण कागजात तैयार रखें। साथ ही, उन्हें ईरान में भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास के संपर्क में रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचित करने की अपील की गई है। MEA ने स्पष्ट किया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर विशेष उड़ानें (स्पेशल फ्लाइट्स) या अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

ईरान में हैं कितने भारतीय

फिलहाल, ईरान में भारतीय नागरिकों की संख्या के बारे में आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन अनुमान है कि हजारों भारतीय छात्र, कामगार, व्यापारी और अन्य कारणों से मौजूद हैं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ईरान में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंताएं बढ़ गई है। ईरान ने हाल ही में अपना हवाई क्षेत्र भी कुछ घंटों के लिए बंद किया था, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिसमें एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट को भी वापस लौटना पड़ा। 

चेक करते रहें अपडेट्स

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे ईरान में भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपडेट्स चेक करते रहें। अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत दूतावास से संपर्क करें। MEA ने कहा, “भारत सरकार अपनी नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हम स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हैं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दी है और क्षेत्रीय तनाव के कारण हवाई यात्रा में व्यवधान बढ़ रहे हैं। भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लेने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें

"ऑपरेशन सिंदूर था बहुत बड़ा हमला, अल्लाह ने हमें बचा लिया", लश्कर के शीर्ष कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ का कुबूलनामा

ग्रीनलैंड की सुरक्षा में पहुंचे यूरोपीय देशों के सैनिक, ट्रंप नहीं कर सकेंगे वेनेजुएला जैसी कार्रवाई

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement