मैड्रिड: तुर्किश एयरलाइंस की एक फ्लाइट में गुरुवार को बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया। इस खबर से यात्रियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में बार्सिलोना के एल प्रत एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि एक यात्री ने इन-फ्लाइट वायरलेस नेटवर्क बनाया, जिसका नाम बम धमकी वाला था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
एक यात्री ने की करतूत
बताया जा रहा है कि इस्तांबुल से बार्सिलोना जा रही फ्लाइट अपने गंतव्य के करीब पहुंच रही थी, तभी पता चला कि एक यात्री ने इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट बनाया और नेटवर्क का नाम ऐसा रखा, जिसमें बम धमकी का संदेश शामिल था। एयरलाइंस के प्रवक्ता यह्या ऊस्तुन ने कहा, “यात्री ने इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट स्थापित किया और नेटवर्क नाम में बम धमकी वाली सामग्री डाल दी, जिसके कारण विमान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी।” स्पेन की सिविल गार्ड पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और कोई अन्य खतरा नहीं है।
स्पेनिश अधिकारी कर रहे घटना की जांच
यह घटना विमान यात्रा में सुरक्षा प्रोटोकॉल की सख्ती को दर्शाती है, जहां कोई भी संदिग्ध गतिविधि भले ही वह मजाक या गलती से हो, लेकिन उसको गंभीरता से लिया जाता है। तुर्किश एयरलाइंस ने यात्री की पहचान या नेटवर्क नाम के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत तत्काल कार्रवाई की गई। स्पेनिश अधिकारियों ने जांच जारी रखी है और फिलहाल कोई गिरफ्तारी या अतिरिक्त जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें
ग्रीनलैंड की सुरक्षा में पहुंचे यूरोपीय देशों के सैनिक, ट्रंप नहीं कर सकेंगे वेनेजुएला जैसी कार्रवाई