Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. तुर्किश एयरलाइंस के फ्लाइट में 'बम की धमकी', बार्सिलोना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

तुर्किश एयरलाइंस के फ्लाइट में 'बम की धमकी', बार्सिलोना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

तुर्किश एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम धमकी की सूचना से हड़कंप मच गया। इसके बाद बार्सिलोना में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 15, 2026 08:21 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 08:21 pm IST
तुर्किश एयरलाइंस।- India TV Hindi
Image Source : AP तुर्किश एयरलाइंस।

मैड्रिड: तुर्किश एयरलाइंस की एक फ्लाइट में गुरुवार को बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया। इस खबर से यात्रियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में बार्सिलोना के एल प्रत एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि एक यात्री ने इन-फ्लाइट वायरलेस नेटवर्क बनाया, जिसका नाम बम धमकी वाला था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

एक यात्री ने की करतूत

बताया जा रहा है कि इस्तांबुल से बार्सिलोना जा रही फ्लाइट अपने गंतव्य के करीब पहुंच रही थी, तभी पता चला कि एक यात्री ने इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट बनाया और नेटवर्क का नाम ऐसा रखा, जिसमें बम धमकी का संदेश शामिल था। एयरलाइंस के प्रवक्ता यह्या ऊस्तुन ने कहा, “यात्री ने इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट स्थापित किया और नेटवर्क नाम में बम धमकी वाली सामग्री डाल दी, जिसके कारण विमान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी।” स्पेन की सिविल गार्ड पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और कोई अन्य खतरा नहीं है। 

स्पेनिश अधिकारी कर रहे घटना की जांच

यह घटना विमान यात्रा में सुरक्षा प्रोटोकॉल की सख्ती को दर्शाती है, जहां कोई भी संदिग्ध गतिविधि भले ही वह मजाक या गलती से हो, लेकिन उसको गंभीरता से लिया जाता है। तुर्किश एयरलाइंस ने यात्री की पहचान या नेटवर्क नाम के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत तत्काल कार्रवाई की गई। स्पेनिश अधिकारियों ने जांच जारी रखी है और फिलहाल कोई गिरफ्तारी या अतिरिक्त जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें

"ऑपरेशन सिंदूर था बहुत बड़ा हमला, अल्लाह ने हमें बचा लिया", लश्कर के शीर्ष कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ का कुबूलनामा

ग्रीनलैंड की सुरक्षा में पहुंचे यूरोपीय देशों के सैनिक, ट्रंप नहीं कर सकेंगे वेनेजुएला जैसी कार्रवाई

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement