Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Border 2 trailer: 'वक्त बदला है जज्बात नहीं...', सनी देओल को पुराने अंदाज में देख झूम उठे फैन्स, ट्रेंड करने लगा नाम

Border 2 trailer: 'वक्त बदला है जज्बात नहीं...', सनी देओल को पुराने अंदाज में देख झूम उठे फैन्स, ट्रेंड करने लगा नाम

बॉर्डर 2 फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सनी देओल के पुराने अंदाज को देख फैन्स भी झूम उठे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 15, 2026 08:27 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 08:27 pm IST
Sunny deol- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-X@SHIVIN_KAIRAF सनी देओल

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही चंद घंटों में सोशल मीडिया पर छा गया है। सनी देओल की वही पुरानी हाई पिच आवाज को सुनकर फैन्स पुरानी फिल्म को याद कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले ही फिल्म ट्रेंड करने लगी है। लोगों ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, 'वक्त बदला है जज्बात नहीं।' लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आ रहा है और खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने इसके वीएफएक्स को लेकर अपनी असहमति भी जताई है। 

युद्ध खत्म हो गया और जीत की विरासत जारी है

एक्स पर लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है और खूब तारीफें की हैं। लोगों ने ट्रेलर में दहाड़ते सनी देओल देखे तो बॉर्डर की याद आ गई और अपने देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए एक फैन ने लिखा कि 'युद्ध खत्म हो गया और जीत की विरासत जारी है...।' साथ ही फिल्म में एक धांसू किरदार निभा रहे वरुण धवन को भी लोगों ने पसंद किया है। बीते दिनों रिलीज हुए गाना 'संदेसे आते हैं' को लेकर ऑनलाइन ट्रोल किया गया था। लेकिन अब ट्रेलर में उनकी एक्टिंग देख फैन्स खुश हो गए हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। 

क्या है फिल्म की कहानी?

बॉर्डर फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी और जेपी दत्ता की एक बेहतरीन क्रिएशन मानी जाती है। ये फिल्म देश भक्ति के लिए पर्याय बन गई और इसके किरदार से लेकर सीन और डायलॉग तक लोगों के फिल्मी लवर्स के जहन में बसे हैं। अब बॉर्डर 2 का ट्रेलर आ गया है और लोग कहानी के लिए उत्सुक हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट आई है जिसमें ये दावा किया गया है कि कहानी साल 1991 में हुई भारत-पाकिस्तान की जंग की है जिसमें भारतीय वीर सैनिकों के त्याग बलिदान और अपने देश के लिए मर मिटने का जज्बा दिखाया जाता है। फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपनी धमाकेदार आवाज से कमाल कर रहे हैं। साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी और परमवीर चीमा भी नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

बॉर्डर 2 की हीरोइन

बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा, मेधा राना, आन्या सिंह और सनी देओल के साथ मोना सिंह को भी देखने का मौका मिलने वाला है। फिल्म में जवानों के निजी जिंदगी के इमोशन और बलिदान को ठीक से कैप्चर किया है। ट्रेलर में भी इसकी झलक देखने को मिलती है। अब फिल्म को लेकर फैन्स भी उत्साहित हैं। 

ये भी पढ़ें- फिल्म डूबी तो स्टारकिड ने अपनाया नया फॉर्मूला, साउथ से चुनी अपनी तीसरी हीरोइन, रणबीर संग निभा रहीं सीता का रोल

Border 2 Trailer: 'तुम्हारे यहां उतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां बकरे...', रग-रग में जोश भर रहे सनी देओल, डायलॉग से पाकिस्तानियों को चीर देगी फिल्म

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement