Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 17 फरवरी से शुरू होंगी 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, बिहार के इन शहरों को मिलेगा फायदा

17 फरवरी से शुरू होंगी 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, बिहार के इन शहरों को मिलेगा फायदा

पनवेल से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर और दीन दयाल उपाध्यायल स्टेशन पर रुकेगी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 15, 2026 09:54 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 09:54 pm IST
Amrit bharat train- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT अमृत भारत ट्रेन

बिहार के लोगों को 17 जनवरी से नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेन पनवेल से अलीपुरद्वार के बीच चलेगी। हालांकि, यह बिहार के 14 स्टेशनों में रुकेगी। इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन कटिहार से होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर रहा है। इस संबंध में सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत ट्रेन नंबर 11031/11032 पनवेल-अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस 17 जनवरी से शुरू होगी।

इस ट्रेन की परिचालन गाड़ी संख्या 01032 सिलीगुड़ी-पनवेल अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में प्रारंभ किया जाएगा। यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सिलीगुड़ी से 13.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन 11.30 बजे पनवेल पहुंचेगी।

पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

सिलीगुड़ी- 13.45

कटिहार- 18.45
नौगछिया- 19.40
मानसी- 20.40
खगड़िया- 21.00
हसनपुर रोड- 21.55
समस्तीपुर- 23.15
मुजफ्फरपुर- दूसरे दिन 00.30 बजे 
हाजीपुर- 1.25
सोनपुर- 1.45
पाटलिपुत्र- 2.30
दानापुर- 3.00
आरा- 3.35
बक्सर- 4.25
डीडीयू- 6.40 
पनवेल- तीसरे दिन 11.30 

18 जनवरी से शुरू होगी डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत

ट्रेन नंबर 15949/15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 जनवरी से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 05949 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल डिब्रूगढ़ से 11.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे कटिहार, 14.55 बजे नौगछिया, 16.05 बजे खगड़िया, 16.40 बजे बेगुसराय, 17.10 बजे बरौनी जंक्शन, 19.10 बजे हाजीपुर, 19.25 बजे सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे गोमतीनर पहुंचेगी। 

रोहतक के लिए भी ट्रेन शुरू

ट्रेन नंबर 15671/15672 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेसन का 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 05671 कामाख्या-रोहतक अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। यह उद्घाटन स्पेशल कामाख्या से 11.00 बजे खुलकर 22.30 बजे कटिहार, 23.22 बजे नौगछिया, अगले दिन 00.25 बजे मानसी, 00.38 बजे खगड़िया, 01.15 बजे बेगुसराय, 02.00 बजे बरौनी जंक्शन, 04.15 बजे हाजीपुर, 04.27 बजे सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.00 बजे रोहतक पहुंचेगी। 

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इन सभी उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कटिहार सीमांचल क्षेत्र से इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों में काफी हर्ष व्याप्त है। वहीं इससे सीमांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेल प्रशासन द्वारा सभी नई अमृत भारत ट्रेनों का नियमित परिचालन की सूचना अलग से जारी की जाएगी।

(कटिहार से निरंजन सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

'केवल यादव जी वाला गाना गा रही हो, बंद करो ये सब..', तेजप्रताप यादव ने सिंगर को लगाई डांट; वीडियो वायरल

VIDEO: बिहार भी अजब है...समस्तीपुर के कॉलेज में BA की इस तरह हो रही परीक्षा, ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे?

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement