Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: बिहार भी अजब है...समस्तीपुर के कॉलेज में BA की इस तरह हो रही परीक्षा, ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे?

VIDEO: बिहार भी अजब है...समस्तीपुर के कॉलेज में BA की इस तरह हो रही परीक्षा, ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे?

बिहार के समस्तीपुर के दलसिंहसराय के एक कॉलेज में स्नातक की परीक्षा इस तरह से हो रही है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे-ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे? देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 15, 2026 03:56 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 05:03 pm IST
बिहार में ऐसे हो रही परीक्षा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बिहार में ऐसे हो रही परीक्षा

बिहार की शिक्षा व्यवस्था से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। समस्तीपुर का 'रामाश्रय बालेश्वर कॉलेज' आजकल अपनी पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि अपनी 'असाधारण' उदारता के लिए चर्चा में है। यहां परीक्षा हॉल में छात्र कलम से कम और चीट-पुर्जों से ज्यादा लिख रहे थे। 8 जनवरी को स्नातक सत्र 25-26 की इंटरनल परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के अंतिम दिन होने की वजह से कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं का हुजूम उमड़ा था। जिससे परीक्षा नियंत्रक भी कॉपी और प्रश्न पत्र देकर अपनी पल्ला झाड़ते हुए इति श्री कर लिया।


खुलेआम की जा रही थी नकल, वीडियो हो गया वायरल

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा खुलेआम चीट-पुर्जों का इस्तेमाल किए जाने के इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कॉलेज प्रशासन पूरी तरह मौन बना रहा। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।लेकिन हैरानी की बात यह नहीं थी कि भीड़ ज्यादा थी... हैरानी तो इस बात पर है कि यहां 'नकल' चोरी-छिपे नहीं, बल्कि सीना ठोक कर की जा रही थी।

देखें वीडियो



बरामदे को बना दिया परीक्षा केंद्र

कॉलेज प्रशासन की 'महानता' देखिए... कमरे कम पड़ गए तो बरामदों को ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया। और निगरानी? साहब, शिक्षक शायद इस इंतज़ार में थे कि छात्र खुद ही थक कर लिखना बंद कर दें। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोबाइल और गाइड से उत्तर ऐसे उतारे जा रहे हैं जैसे कोई महान ग्रंथ लिखा जा रहा हो। वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। समस्तीपुर के इस कॉलेज की यह तस्वीर बिहार के उन हजारों मेधावी छात्रों के गाल पर तमाचा है जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

(समस्तीपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement