विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज होने के साथ अब तक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहली पोजीशन को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। मुंबई इंडियंस महिला टीम के लिए अभी तक चौथा सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्हें 2 में जहां जीत मिली तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम 15 जनवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मिली हार के चलते वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर की पोजीशन हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी।
आरसीबी का पहले नंबर पर दबदबा कायम, यूपी ने भी खोला खाता
WPL 2026 की प्वाइंट्स को 8 मुकाबलों के बाद देखा जाए तो उसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही आरसीबी महिला टीम का पहले नंबर पर दबदबा लगातार कायम देखने को मिल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे। आरसीबी के अभी जहां 4 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट 1.964 का है। यूपी वॉरियर्स जिनके लिए चौथे सीजन की शुरुआत काफी खराब रही थी और उन्हें पहले तीन मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने अपने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देने के साथ अंकों का खाता खोलने में कामयाबी हासिल की। यूपी वॉरियर्स के अब 4 मैचों में जहां 2 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.906 का है।
मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर, दिल्ली चौथे पर काबिज
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को लेकर बात की जाए तो वह 4 मुकाबले खेलने के बाद चार अंकों के साथ अभी दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.469 का है। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर गुजरात जाएंट्स की टीम है, जिन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेलते हुए 2 में जीत हासिल की है और उनके जहां 4 अंक हैं तो वहीं नेट रनरेट 0.105 का है। दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। दिल्ली ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें जहां सिर्फ एक में जीत मिली तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है और उनका नेट रनरेट -0.833 का है।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज, अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका
मुंबई इंडियंस को क्यों देखना पड़ा करारी हार का मुंह? कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताई बड़ी मिस्टेक