Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था ये खिलाड़ी, अब SA20 में हैट्रिक लेकर टीम की प्लेऑफ में पक्की कर दी जगह

IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था ये खिलाड़ी, अब SA20 में हैट्रिक लेकर टीम की प्लेऑफ में पक्की कर दी जगह

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 में पर्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 16 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 16, 2026 09:27 am IST, Updated : Jan 16, 2026 09:27 am IST
Ottneil Baartman- India TV Hindi
Image Source : SA20 ओटनील बार्टमैन

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 में लीग स्टेज का 25वां मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स और पर्ल रॉयल्स के बीच में खेला गया। इस मैच में पर्ल रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर्स में 127 रन बनाकर सिमट गई, जिसके बाद पर्ल रॉयल्स की टीम 15.1 ओवर्स में इस टारगेट को चेज करने में कामयाब रही। वहीं इस मैच में पर्ल रॉयल्स को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन की अहम भूमिका देखने को मिली, जो आईपीएल 2026 प्लेयर ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिन्होंने इस मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा करने के साथ कुल 5 विकेट हासिल किए।

बार्टमैन SA20 में हैट्रिक लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

ओटनील बार्टमैन का इस मैच में गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में जहां सिर्फ 16 रन दिए तो वहीं 5 विकेट भी लेने में कामयाब रहे, इसके साथ उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। ओटनील बार्टमैन अब SA20 के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिसमें उनसे पहले ये कारनामा लुंगी एनगिडी ने किया था, जो इसी सीजन की शुरुआत में देखने को मिला था। ओटनील बार्टमैन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अपने आखिरी ओवर में जब वह पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए थे, उसमें उन्होंने पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच आउट कराने के साथ पवेलियन भेजने का काम किया, इसके बाद दूसरी गेंद पर बार्टमैन ने लिजाद विलियम्स को बोल्ड करने के साथ उनको भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। तीसरी गेंद पर ओटनील बार्टमैन ने लुंगी एनगिडी को अपना शिकार बनाने के साथ हैट्रिक लेने का कारनामा किया।

पर्ल रॉयल्स की नजरें अब टॉप पर खत्म करने पर

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के साथ पर्ल रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनके कुल 24 अंक हैं और उनका नेट रनरेट -0.441 का है। वहीं पर्ल रॉयल्स के अलावा सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। अब पर्ल रॉयल्स की नजरें टॉप-2 पर खत्म करने पर होगी जिसमें उनके लिए लीग स्टेज के बचे अपने 2 आखिरी मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं, जिसमें उनका सामना डरबन सुपर जाएंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स से होगा।

ये भी पढ़ें

WPL 2026 Points Table: मुंबई इंडियंस को हुआ हार से नुकसान, पहले नंबर पर इस टीम का दबदबा कायम

मुंबई इंडियंस को क्यों देखना पड़ा करारी हार का मुंह? कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताई बड़ी मिस्टेक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement