India vs New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और अब तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इसी से तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज अपने नाम करेगी। दो मैच होने के बाद भी अभी तक एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है, जबकि उसे स्क्वाड में शामिल किया गया है। इससे सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते वक्त मनमानी की जा रही है।
अर्शदीप सिंह स्क्वाड में होकर भी बैठे हैं बाहर
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं। वे अब तक 110 विकेट इस फॉर्मेट में ले चुके हैं। लेकिन वनडे में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वे एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। अर्शदीप सिंह ने अब तक जहां एक ओर 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं वनडे में वे केवल 14 मैच ही खेल पाए हैं। इस वक्त वे पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बना पा रहे हैं।
हर्षित राणा लगातार खेल रहे, अर्शदीप को आराम!
कहने के लिए कहा जाता है कि ये वनडे सीरीज ज्यादा अहम नहीं है। फरवरी में ही टी20 विश्व कप खेला जाएगा, उसके लिए अर्शदीप बिल्कुल फिट रहें, इसलिए उन्हें फिलहाल आराम दिया जा रहा है। लेकिन तो फिर सवाल उठता है कि हर्षित राणा कैसे खेल रहे हैं। हर्षित राणा भी इस वनडे सीरीज और टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद वे लगातार दो मैच खेल गए। क्या हर्षित राणा को आराम की जरूरत नहीं है। लगातार टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा रहा है, जबकि वे उस तरह का खेल नहीं दिखा पा रहे हैं, जिसकी उम्मीद की जा रही है।
दो मैचों में तीन ही विकेट ले पाए हैं प्रसिद्ध
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले दो मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा को केवल तीन ही विकेट मिले हैं। उन्होंने पहले मैच में 60 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए और दूसरे में उन्होंने 49 रन खर्च किए और केवल एक सफलता हाथ लगी। अब सवाल ये है कि सीरीज का जो तीसरा और आखिरी मैच काफी ज्यादा अहम है, उसमें कप्तान शुभमन गिल अर्शदीप को मोका देने हैं कि वे पूरी सीरीज ऐसे ही बैठकर गुजार देंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी।
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें
वनडे में 6 साल पहले लगाया था अर्धशतक, फिर भी टीम इंडिया में खेल रहा है ये खिलाड़ी