Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ek Din Teaser: रोमांस की नई परिभाषा है 'एक दिन', साई पल्लवी के इश्क में डूबे जुनैद खान, केमिस्ट्री से जीता दिल

Ek Din Teaser: रोमांस की नई परिभाषा है 'एक दिन', साई पल्लवी के इश्क में डूबे जुनैद खान, केमिस्ट्री से जीता दिल

साई पल्लवी की मोस्ट अवेडेट हिंदी फिल्म डेब्यू 'एक दिन' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें जुनैद खान भी उनके साथ हैं। साई पल्लवी और जुनैद खान की रोमांटिक केमिस्ट्री सभी को बहुत पसंद आ रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 16, 2026 02:17 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 02:17 pm IST
sai pallavi- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM AAMIR KHAN TALKIES जुनैद खान और साई पल्लवी

जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'एक दिन' के मेकर्स ने शुक्रवार 16 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया है, जिसमें फिल्म की मेन लव स्टोरी की पहली झलक दिखाई गई। टीजर में लीड किरदारों को कुछ हल्के-फुल्के रोमांटिक पलों के जरिए दिखाया गया है, जो एक शांत और इमोशनल कहानी की ओर इशारा कर रही है। दोनों की फ्रेश जोड़ी सभी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रही है, जिसमें जुनैद और साई के बीच बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रही है। रिलीज होती ही एक दिन का टीजर छा गया है, जो सभी के बीच बॉलीवुड की नई जोड़ी के कारण सुर्खियां बटोर रहा है।

जुनैद खान-साई पल्लवी की केमिस्ट्री ने जीता दिल

टीजर की शुरुआत जुनैद खान की हिंदी वॉयसओवर से होती है, जिसमें उनका किरदार सपनों, उम्मीद और प्यार के बारे में बात करता है। कहता है, 'तुम्हारी मुस्कान, मीरा मुझे बहुत पसंद है। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं, लेकिन अगर सपने पहुंच से बाहर न हों तो क्या वे सच में सपने होते हैं?' इस दौरान, विजुअल्स में उन्हें और साई को रोमांटिक से लेकर रोजमर्रा के काम शेयर करते हुए दिखाया गया है। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, यह एक सॉफ्ट, मेलोडियस बैकग्राउंड स्कोर के साथ दोनों के बढ़ते रिश्ते की झलक दिखाता है। बर्फ से ढके नजारों वाली सर्दियों के बीच पनप रही प्रेम कहानी सभी को पसंद आ रही है।

सस्पेंस से भरपूर रोमांटिक कहानी

एक दिन टीजर किरदारों के बीच एक छोटी सी बातचीत के साथ खत्म होता है, जहां साई का किरदार कहता है कि फिल्मों में ऐसा जादू होता है जो असल जिंदगी में नहीं होता, जिस पर जुनैद जवाब देता है कि जादू होता है। इस बात पर टीजर खत्म हो जाता है, जिसके बाद से सभी के मन में एक नया सवाल आ गया है कि आखिरी कहानी क्या है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू

एक दिन साई की मोस्ट अवेडेट हिंदी डेब्यू फिल्म है। साउथ सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाने वाली, वह इस रोल में अपनी नेचुरल स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर अब बॉलीवुड के दर्शकों के बीच भी छा गई हैं। उनके साथ जुनैद भी हैं। उनकी जोड़ी को फ्रेश तरीके से पेश किया गया है। यह फिल्म आमिर खान और फिल्ममेकर मंसूर खान को भी एक बार फिर साथ ला रही है, जिससे कई सालों बाद यह जोड़ी फिर से साथ काम कर रही है। उन्होंने पहले कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, अकेले हम अकेले तुम और जाने तू... या जाने ना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

ये भी पढ़ें-

कौन हैं इमरान खान की गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन? एक्टर के संघर्ष भरे दिनों में बनी सहारा

Happy Patel Khatarnak Jasoos: वीर दास की फिल्म में नहीं दिखा नयापन, बिना सिर-पैर के एक्शन और कॉमेडी से किया निराश

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement