भारत और श्रीलंका की संयुक्त की मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी, जिसको लेकर अब तैयारी के लिए अधिक दिनों का समय नहीं बचा है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। बीसीसीआई की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान को जब आईपीएल से रिलीज करने का फैसला सुनाया गया तो उसके बाद बीसीबी ने इसको लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से भारत की जगह की किसी और वेन्यू पर टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैचों को शिफ्ट करने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन अभी तक इसको लेकर कुछ भी फैसला नहीं हो सका है। अब आईसीसी इस मुद्दे पर बीसीबी के साथ सीधी बातचीत करेगा।
आईसीसी बांग्लादेश भेजेगा अपना डेलिगेशन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम को जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार अपने सभी मुकाबले भारत में खेलने हैं। वहीं आईसीसी की रिक्वेस्ट पर उन्हें उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा का पूरा आश्वासन भी दिया है। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर फैसला नहीं कर सका है। अब समाचार एजेंसी एएनआई पर आई रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के एक सूत्र ने दिए अपने बयान में कहा है कि आईसीसी अगले कुछ दिनों में अपना एक डेलिगेशन जल्द ही बांग्लादेश भेजेगा, जिसमें वह बीसीबी के अधिकारियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सीधी बातचीत करेगा और उसके बाद ही किसी फैसला का ऐलान किया जाएगा।
श्रीलंका में मुकाबले शिफ्ट कराना चाहता है बीसीबी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के मैचों के वेन्यू श्रीलंका में शिफ्ट करने के लेकर आईसीसी को लिखे लेटर में इसका जिक्र किया है। बता दें कि बांग्लादेश की टीम आधिकारिक ग्रुप स्टेज के अपने चार मैचों में से पहले तीन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने हैं और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। ऐसे में अब सभी की नजरें आईसीसी के साथ उनकी होने वाली मीटिंग पर टिकी हुई है, जिसमें आखिर क्या फैसला लिया जाएगा। बांग्लादेश की टीम को अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
भारतीय खिलाड़ी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, सिर्फ 16 पारियों में रच दिया इतिहास