महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की बल्ले-बल्ले हो गई है। राज्य की 29 महानगपालिकाओं के लिए सामने आ रहे चुनाव परिणाम में ज्यादातर जगहों पर महायुति की सत्ता आती दिख रही है। राज्य की सबसे अहम महानगपालिका बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में भी बीजेपी और शिवसेना रुझानों में बहुमत हासिल करते हुए दिख रही है। अब इस जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बयान जारी किया है।
महायुति ने शानदार सफलता हासिल की- सुधांशु त्रिवेदी
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की जीत पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आप सभी ने देखा है कि आज महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में भाजपा और हमारे गठबंधन सहयोगियों के साथ महायुति ने शानदार सफलता हासिल की है। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा और NDA के प्रति स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। कुछ दिन पहले केरल नगर निगम चुनावों में तिरुवनंतपुरम में पहली बार हमने बहुमत हासिल किया। आज देश के, एशिया के सबसे बड़े नगर निगम BMC चुनावों में जो अभूतपूर्व सफलता भाजपा-NDA-महायुति को मिली है, उसके लिए हम महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करते हैं।"
GenZ ने 'विकसित भारत' के पक्ष में वोट दिया- सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि महाराष्ट्र के लोगों ने भारत के लिए इस नए विकास पर मुहर लगा दी है। मुझे लगता है कि GenZ ने VB, यानी 'विकसित भारत' के पक्ष में वोट दिया है।यह सफलता निश्चित रूप से देश के भविष्य के लिए एक बहुत अच्छा संकेत है, एक सकारात्मक संकेत है। महाराष्ट्र के लोगों ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो नकारात्मकता पर राजनीति कर रहे थे... मैं यह भी पूछना चाहता था कि क्या अभी भी कोई INDI गठबंधन है... INDI गठबंधन की पकड़ पूरी तरह से टूटती दिख रही है।"
यह जश्न का दिन है- तरुण चुघ
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "यह जश्न का दिन है... आज, महाराष्ट्र में सभी नगर समितियों और नगर निगमों के लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों, उनके राष्ट्रवाद और विकसित भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को आशीर्वाद दिया है। यह जीत साफ दिखाती है कि लोग पाकिस्तानी सेना की धुन पर नाचने वालों को अपने वोटों से सबक सिखा रहे हैं। यह नतीजा राष्ट्रवादी ताकतों की जीत है। नतीजा घोषित होने से पहले, गांधी-नेहरू परिवार के युवराज की तरह राहुल गांधी ने नए तरीके से अपना पुराना राग अलापना शुरू कर दिया। कभी EVM गलत है, कभी चुनाव गलत हैं, कभी वोटर लिस्ट गलत है, और अब स्याही गलत है।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल, आईना साफ करने की ज़हमत मत उठाओ। जब तुम आईना साफ करोगे, तो तुम्हारे चेहरे के दाग गायब नहीं होंगे। असल में, तुम्हारे काम ऐसे हैं जैसे किसी और पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ने की कोशिश में आईना साफ करना। इस बीच, महाराष्ट्र सहित तुम्हारे देश के लोग अपने वोटों के ज़रिए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।"