वीर दास की स्पाई-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है, लेकिन क्या यह फिल्म देखने लायक है? दर्शकों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू शेयर किए हैं। 'हैप्पी पटेल' में वीर दास लीड रोल में हैं और उनके साथ आमिर खान, मोना सिंह, मिथिला पालकर, शारिब हाशमी, सृष्टि तावड़े और इमरान खान भी हैं। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म से वीर दास को बहुत ही उम्मीदें हैं क्योंकि यह उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है। आइए देखते हैं कि दर्शक फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का रिव्यू-
एक यूजर ने आमिर और वीर की फिल्म हैप्पी पटेल को कॉमेडी का डोज बताया। एक दूसरे यूजर ने आमिर खान के कैमियो वाली इस फिल्म को प्योर कन्फ्यूजन कहा। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोचिए डेली बेली लेकिन जासूसों के साथ। चेतावनी: माता-पिता और छोटे बच्चों के लिए नहीं!'
हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस की फिल्म वहीं, कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई तो वहीं कुछ ने स्टार कास्ट के काम की तारीफ भी की। फिल्म की कहानी को कुछ दर्शकों ने कन्फ्यूजन वाली बताया।
हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस पब्लिक रिव्यू भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसमें कुछ लोगों ने इस फिल्म को पैसा वसूल बताई। वहीं, कुछ ने इसे 5 में से 1 रेटिंग दी।
एक यूजर ने लिखा, '5 में से 3 स्टार। पहला हाफ शानदार है, सभी एक्टर्स कमाल के हैं। इस फिल्म में आमिर खान की परफॉर्मेंस अच्छी थी। दूसरे हाफ में मुझे क्लाइमेक्स थोड़ा पसंद आया। कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है और देखने लायक है, यह आपको जरूर एंटरटेन करेगी।'
एक X यूजर ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों को पसंद आएगी जिन्हें 'अजीब कॉमेडी' पसंद है। उनके रिव्यू में लिखा था, 'हैप्पी पटेल सबके लिए नहीं है। कॉमेडी रिस्की है और ज्यादातर इसलिए काम करती है क्योंकि वीर दास को पागलपन की गहरी समझ है। इमरान खान और आमिर खान का कैमियो कुछ हिस्सों में काम करता है और जो हिस्से अच्छे हैं वे सच में मजेदार हैं। अगर आपको अजीब ह्यूमर पसंद है तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी।'
ये भी पढे़ं-