भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसको लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैचों के वेन्यू को बदलने के लिए आईसीसी को लेटर लिखा था। अभी तक इस मामले पर कोई आखिरी फैसला नहीं आया है तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि वह वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे। वहीं बीसीबी के फाइनेंस कमेटी के हेड नजमुल इस्लाम ने अपने ही खिलाड़ियों को लेकर कुछ विवादित बयान भी दिए थे, जिसको लेकर अब बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज का रिएक्शन सामने आया है।
बोर्ड के पास जो पैसा है वह ICC टूर्नामेंट में हम खेलते हैं इसीलिए
बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने 15 जनवरी को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में इस पूरे मुद्दे को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स देने वालों के पैसों पर जीते हैं। आज बोर्ड के पास जो पैसा है, वह हम बांग्लादेश की जर्सी पहनकर जो मैच खेले हैं उसकी वजह से है। यदि कोई मैच नहीं होगा तो स्पॉन्सर भी आएंगे और आपको फिर कोई क्यों पैसा देगा। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की वजह से आज बांग्लादेश बोर्ड के पास ये पैसे हैं। हम आईसीसी टूर्नामेंट खेलते हैं और इसलिए बोर्ड पैसा कमाता है। अगर ऐसा नहीं होगा तो आईसीसी से रेवन्यू भी नहीं मिलेगा।
इस तरह के बयान बेहद शर्मनाक
बीसीबी के फाइनेंस कमेटी के हेड नजमुल इस्लाम ने अपने देश के खिलाड़ियों को लेकर काफी विवादित बयान दिए हैं, जिसके चलते उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं मेहदी हसन मिराज ने उनके बयान को लेकर कहा कि यह सिर्फ कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, बल्कि ये पूरे खेल जगत के लिए काफी शर्मनाक बयान है। इतने बड़े पद पर बैठे किसी व्यक्ति से आप इस तरह के बयान की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। अगर हम अच्छा नहीं खेलते हैं तो हमारी आलोचना भी होती है और ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं जिसने इसका सामना नहीं किया। हम जो पैसे कमाते हैं उसमें से 25 से 30 फीसदी सरकार को टैक्स के रूप में भी देते हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय खिलाड़ी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, सिर्फ 16 पारियों में रच दिया इतिहास