Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. "बोर्ड के पास जो पैसा है वह हम ICC टूर्नामेंट खेलते हैं इसलिए"; बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी ने BCB को दिखाया आईना

"बोर्ड के पास जो पैसा है वह हम ICC टूर्नामेंट खेलते हैं इसलिए"; बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी ने BCB को दिखाया आईना

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने अब टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रहे उनके बोर्ड और आईसीसी के बीच विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 16, 2026 02:37 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 02:37 pm IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट टीम

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसको लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैचों के वेन्यू को बदलने के लिए आईसीसी को लेटर लिखा था। अभी तक इस मामले पर कोई आखिरी फैसला नहीं आया है तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि वह वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे। वहीं बीसीबी के फाइनेंस कमेटी के हेड नजमुल इस्लाम ने अपने ही खिलाड़ियों को लेकर कुछ विवादित बयान भी दिए थे, जिसको लेकर अब बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज का रिएक्शन सामने आया है।

बोर्ड के पास जो पैसा है वह ICC टूर्नामेंट में हम खेलते हैं इसीलिए

बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने 15 जनवरी को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में इस पूरे मुद्दे को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स देने वालों के पैसों पर जीते हैं। आज बोर्ड के पास जो पैसा है, वह हम बांग्लादेश की जर्सी पहनकर जो मैच खेले हैं उसकी वजह से है। यदि कोई मैच नहीं होगा तो स्पॉन्सर भी आएंगे और आपको फिर कोई क्यों पैसा देगा। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की वजह से आज बांग्लादेश बोर्ड के पास ये पैसे हैं। हम आईसीसी टूर्नामेंट खेलते हैं और इसलिए बोर्ड पैसा कमाता है। अगर ऐसा नहीं होगा तो आईसीसी से रेवन्यू भी नहीं मिलेगा।

इस तरह के बयान बेहद शर्मनाक

बीसीबी के फाइनेंस कमेटी के हेड नजमुल इस्लाम ने अपने देश के खिलाड़ियों को लेकर काफी विवादित बयान दिए हैं, जिसके चलते उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं मेहदी हसन मिराज ने उनके बयान को लेकर कहा कि यह सिर्फ कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, बल्कि ये पूरे खेल जगत के लिए काफी शर्मनाक बयान है। इतने बड़े पद पर बैठे किसी व्यक्ति से आप इस तरह के बयान की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। अगर हम अच्छा नहीं खेलते हैं तो हमारी आलोचना भी होती है और ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं जिसने इसका सामना नहीं किया। हम जो पैसे कमाते हैं उसमें से 25 से 30 फीसदी सरकार को टैक्स के रूप में भी देते हैं।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों की मांग के आगे झुकना पड़ा, BPL के बाकी बचे मैचों को लेकर लिया ये फैसला

भारतीय खिलाड़ी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, सिर्फ 16 पारियों में रच दिया इतिहास

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement