Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी: कार के अंदर शीशा तोड़कर घुसी नीलगाय, मां की गोद में बैठी 4 साल की बेटी की मौत

एमपी: कार के अंदर शीशा तोड़कर घुसी नीलगाय, मां की गोद में बैठी 4 साल की बेटी की मौत

मध्य प्रदेश के गुना में एक नीलगाय कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर घुस गई। इस घटना में कार के अंदर बैठी 4 साल की बच्ची की मौत हो गई।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 16, 2026 02:35 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 02:35 pm IST
nilgai- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC नीलगाय

गुना: मध्य प्रदेश के गुना से एक अजीब मामला सामने आया। यहां एक कार में शीशा तोड़कर अचानक नीलगाय घुस गई। इस घटना में कार के अंदर बैठी एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। ये बच्ची कार के अंदर अपनी मां की गोद में बैठी हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार शाम को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक नीलगाय कार का शीशा तोड़कर अंदर घुस गई। इस घटना की चपेट में आने से कार के अंदर बैठी 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्ची अपनी मां की गोद में बैठी थी और जब नीलगाय शीशा तोड़कर अंदर घुसी तो उसके पैर बच्ची के सिर से टकरा गए।

ये हादसा बुधवार को शाम करीब 6.45 बजे के करीब जिले के बिलोनीया गांव के पास हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृत बच्ची की पहचान तान्या के रूप में हुई है। वह अपने पिता और गुना निवासी सोनू जाट और माता के साथ मकर संक्राति मनाने के लिए कार से पैतृक गांव जा रही थी। अचानक कार के सामने 2 नीलगाय आईं और इससे पहले कि ड्राइवर संभल पाता, एक नीलगाय भागते हुए आई और कार का शीशा तोड़कर अंदर घुस गई।

इस घटना में नीलगाय के पैर, बच्ची के सिर पर लगे, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में बच्ची के मां-पिता भी घायल हुए हैं। 

माता-पिता को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। 

वहीं नीलगाय की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे कार से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। 

इस घटना से बच्ची के परिजनों में शोक की लहर है और लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि इस तरह से भी हादसा हो सकता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement