Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 राज्यों की 26 जगहों पर ED का छापा, इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के तार

7 राज्यों की 26 जगहों पर ED का छापा, इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के तार

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सात राज्यों की 26 जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई ड्रग तस्करी से जुड़े एक मामले में की गई है। छापेमारी से एक अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 16, 2026 10:59 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 10:59 pm IST
ED- India TV Hindi
Image Source : ANI ईडी

ईडी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गोवा, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और दिल्ली सहित सात राज्यों में 26 परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया। ईडी के पणजी जोनल कार्यालय ने शुक्रवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। यह तलाशी मधुपन सुरेश शशिकला से संबंधित है। पूरा मामला अवैध अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध से प्राप्त धन की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। 

ईडी ने एक बयान में कहा, "यह तलाशी ईसीआईआर के तहत की गई है, जो गोवा पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा मादक पदार्थों और मनोरोगी पदार्थों (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत दर्ज एफआईआर पर आधारित है, जिसमें व्यावसायिक मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है।"

अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

ईडी ने बताया कि तलाशी अभियान से एक सुसंगठित अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पता चला है। इसके अलावा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और केरल सहित कई राज्यों में व्यापारिक आधार पर मादक पदार्थों के वितरण का पता चला है। इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान, ईडी ने चरस और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों सहित मादक पदार्थों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकदी, साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए। ईडी ने कहा, "जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों के विश्लेषण से ऐसे सबूत मिले हैं जो भारत के भीतर और कई राज्यों में एमडीएमए, एक्स्टसी, हशीश, कुश, मशरूम, राशोल क्रीम, कोकीन, सुपर क्रीम आदि सहित मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर आपूर्ति का संकेत देते हैं।"

कई लोगों के शामिल होने का खुलासा

ईडी की तरफ से बताया गया कि, "जांच में आपूर्तिकर्ताओं के साथ संबंधों और नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला में कई सहयोगियों और सुविधादाताओं की सक्रिय संलिप्तता तथा अवैध आय के मनी लॉन्ड्रिंग का भी खुलासा हुआ है।" इसके अलावा, जांच से प्राप्त प्रासंगिक जानकारी को अन्य संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के साथ साझा करने की प्रक्रिया में है ताकि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा सके। ईडी ने कहा कि वह संगठित मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को नष्ट करने और अपराध की आय को वैध बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वित्तीय चैनलों को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह भी पढ़ें-

हर की पैड़ी पर गैर-हिन्दुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की उठी मांग, घाटों पर जगह-जगह लगे नोटिस बोर्ड

38 लाख कैश, बैंक में 1.34 करोड़ रुपये और कई लग्जरी गाड़ियां, देखिए रेत माफियाओं के 16 ठिकानों से ED को क्या-क्या मिला?

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement