Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई को आखिरकार चार साल बाद मिलेगा नया मेयर, जानें कब होगा Mayor का चुनाव, क्या होगी प्रक्रिया?

मुंबई को आखिरकार चार साल बाद मिलेगा नया मेयर, जानें कब होगा Mayor का चुनाव, क्या होगी प्रक्रिया?

बीएमसी के लिए हुए चुनाव में भाजपा गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। आखिरकार चार साल के बाद मुंबई को नया मेयर मिलने जा रहा है। जानें कब मिलेगा नया मेयर और क्या होगी मेयर चुनने की प्रक्रिया?

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 16, 2026 07:35 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 07:44 pm IST
मुंबई को कब मिलेगा मेयर- India TV Hindi
मुंबई को कब मिलेगा मेयर

महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में अभी भी मतगणना जारी है, ऐसे में भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में भारी जीत की ओर अग्रसर है। ठाकरे परिवार 25 वर्षों के बाद मुंबई के नगर निकाय पर अपनी पकड़ खो रहा है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई बीएमसी का मेयर बनने अभी एक हफ़्ते का और समय लग सकता है। कल रात सीएम फड़नवीस दावोस इन्वेस्टमेंट समिट के लिए रवाना होंगे । 25 जनवरी को सीएम लौट आयेंगे, ऐसे में मेयर का चुनाव 26 जनवरी के बाद ही हो सकता है। 

 कैसे चुना जाता है बीएमसी का मेयर, क्या है प्रक्रिया

बीएमसी में मेयर का चुनाव सीधे नहीं होता है, इसके लिए चुनाव में जनता जिन नगरसेवक को चुनती है, वही अपने बीच से मेयर का चुनाव करते हैं। जिस पार्टी के पास ज्यादा नगरसेवक होते हैं, उस पार्टी के जीते हुए नगरसेवक के मेयर बनने की संभावना सबसे अधिक होती है। बीएमसी कमिश्नर मेयर चुनाव प्रक्रिया की घोषणा करेंगे। मेयर किस कैटेगरी से होगा उसका ड्रा निकालेंगे, फिर चुनाव प्रक्रिया आयोजित कर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। बता दें कि मेयर का कार्यकाल 2.5 साल का होता है। 

बीएमसी के मेयर का क्या काम होता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के मेयर को सैलरी नहीं बल्कि मानदेय दिया जाता है और इसके साथ ही कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। मुंबई के मेयर का काम BMC हाउस की बैठकों की अध्यक्षता करना, शहर का 'फर्स्ट सिटीजन' बनकर प्रतिनिधित्व करना होता है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement