बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शुक्रवार को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने उनके लिए 'बार बार दिन ये आए' गीत गाकर एक प्यारा जन्मदिन का पल साझा किया। कियारा ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की एक तस्वीर, बर्थडे केक और उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'साराया का सबसे प्यारा इंसान और सबसे खूबसूरत, अंदर से बाहर तक। अब भी तुम पर फिदा हूं। अब हमारी छोटी बच्ची भी तुम पर फिदा है। हैप्पी बर्थडे, पतिदेव।'
फैन्स ने भी दी बधाई
इस पोस्ट ने तुरंत ही प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया और कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, कई सालों से कियारा के चहेते आदमी से लेकर साराया के सबसे प्यारे इंसान तक। आपने बहुत लंबा सफर तय किया है, सिद्धार्थ। जन्मदिन मुबारक हो। एक अन्य ने लिखा, साराया के सबसे प्यारे इंसान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कृति सैनन, गीतू मोहनदास और दीया मिर्जा समेत कई हस्तियों ने कियारा आडवाणी की पोस्ट को लाइक किया है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल बने पेरेंट
आपको बता दें कि इस जोड़े ने 15 जुलाई, 2025 को अपनी पहली संतान, एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने साराया मल्होत्रा रखा है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 नवंबर, 2025 को एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा की। उन्होंने अपनी बेटी के नन्हे पैरों की एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, हमारी प्रार्थनाओं से हमारी गोद में—हमारी दिव्य कृपा, हमारी राजकुमारी, सराया मल्होत्रा। काम के मोर्चे पर, कियारा आडवाणी को आखिरी बार अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ देखा गया था। वह अब यश की एक्शन थ्रिलर 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कियारा और सिद्धार्थ की लवस्टोरी भी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। इस फिल्म का नाम था शेरशाह और दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- कमजोर कहानियां बनी रियालिटी शोज के लिए मौका? अब फराह खान भी लेकर आ रहीं धांसू शो, बिग बॉस के खिलाड़ी भी लगाएंगे जोर