घर को सुंदर बनाने के लिए उसकी साफ सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हर कोई चाहता है कि उनके घर का हर कोना शीशे की तरह चमके। लेकिन लोग सेरेमिक आईटम जैसे वॉशबेसिन, टॉयलेट, टाइल को साफ करना भूल जाते हैं जिससे उनपर काले दाग-धब्बे लग जाते हैं। समय समय पर इनकी सफाई न करने से दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। वॉश बेसिन को साफ करने के लिए लोग अलग अलग तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ आसान घरेलू नुस्खे की मदद से आप इन्हें बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। यहां हम एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं इस नायाब तरीके के बारे में।
नींबू, हारपिक और सिरका का उपयोग
नींबू, हारपिक और सिरका का इस्तेमाल कर आप वॉश बेसिन को बिल्कुल नए सा चमका सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी लें और उसमें आधा नींबू का रस डालें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा हारपिक डालें। फिर इसमें थोड़ा सा शैंपू डालें और इन तीनों को अच्छी तरह मिलाएं। जब इसका घोल तैयार हो जाए तो इसमें सिरका मिलाएं। इससे आपका सफाई लिक्विड तैयार हो जाएगा। अब इस मिश्रण से वॉश बेसिन को साफ करें। इसके लिए वॉश बेसिन और नल पर इस लिक्विड को डालें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें। इससे वॉश बेसिन के सारे दाग निकल जाएंगे। ये नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है।
थपेस्ट का इस्तेमाल
नल और बेसिन के कोनों को चमकाने के लिए टूथपेस्ट बहुत काम आता है। इसके लिए पुराने टूथब्रश पर थोड़ा सा पेस्ट लगाएं और बेसिन के कोनों और नल पर रगड़ें। इससे स्टील के नल बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे।
| ये भी पढ़ें: |
|
बिना धोए कपड़े कितने दिनों तक पहन सकते हैं, 99% लोग नहीं जानते, जरूर पढ़ें ये काम की खबर |
|
बाल भी बांका नहीं कर पाएगी कड़कड़ाती ठंड, बस स्वेटर खरीदने से पहले रखें इन जरूरी बातों का ध्यान |