Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. शीशे की तरह चमकेगा गंदे से गंदा वॉश बेसिन, इस आसान तरीके से करें क्लीन

शीशे की तरह चमकेगा गंदे से गंदा वॉश बेसिन, इस आसान तरीके से करें क्लीन

How to Clean Washbasin: वॉश बेसिन को नए जैसा चमकाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपका वॉश बेसिन पीला पड़ गया है या उस पर खारे पानी के जिद्दी दाग जम गए हैं, तो आप घर में मौजूद कुछ आसान चीजों से उसे शीशे की तरह चमका सकते हैं।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 16, 2026 04:00 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 04:00 pm IST
वॉश बेसिन साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK वॉश बेसिन साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे

घर को सुंदर बनाने के लिए उसकी साफ सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।  हर कोई चाहता है कि उनके घर का हर कोना शीशे की तरह चमके। लेकिन लोग सेरेमिक आईटम जैसे वॉशबेसिन, टॉयलेट, टाइल को साफ करना भूल जाते हैं जिससे उनपर काले दाग-धब्बे लग जाते हैं। समय समय पर इनकी सफाई न करने से दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। वॉश बेसिन को साफ करने के लिए लोग अलग अलग तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ आसान घरेलू नुस्खे की मदद से आप इन्हें बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। यहां हम एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं इस नायाब तरीके के बारे में। 

नींबू, हारपिक और सिरका का उपयोग

नींबू, हारपिक और सिरका का इस्तेमाल कर आप वॉश बेसिन को बिल्कुल नए सा चमका सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी लें और उसमें आधा नींबू का रस डालें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा हारपिक डालें। फिर इसमें थोड़ा सा शैंपू डालें और इन तीनों को अच्छी तरह मिलाएं। जब इसका घोल तैयार हो जाए तो इसमें सिरका मिलाएं। इससे आपका सफाई लिक्विड तैयार हो जाएगा। अब इस मिश्रण से वॉश बेसिन को साफ करें। इसके लिए वॉश बेसिन और नल पर इस लिक्विड को डालें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें। इससे वॉश बेसिन के सारे दाग निकल जाएंगे। ये नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है। 

थपेस्ट का इस्तेमाल

नल और बेसिन के कोनों को चमकाने के लिए टूथपेस्ट बहुत काम आता है। इसके लिए पुराने टूथब्रश पर थोड़ा सा पेस्ट लगाएं और बेसिन के कोनों और नल पर रगड़ें। इससे स्टील के नल बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement