Most Aggressive Zodiac Signs: आपने देखा होगा कि कुछ लोग बहुत शांत और समझदार होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का पारा छोटी-छोटी बातों पर ही चढ़ जाता है। हालांकि, कुछ गलत होता देखने या फिर चीजें अपने अनुसार न होने पर गुस्सा आना इंसानी फितरत है, लेकिन कुछ राशियों के लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गुस्से पर काबू रखना बेहद मुश्किल होता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव उसकी राशि से काफी हद तक जुड़ा होता है। ऐसे लोग अक्सर किसी की बात नहीं सुनते (4 Zodiac Signs Can’t Control Their Temper) और हालात बिगाड़ बैठते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन राशियों के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत जिद्दी स्वभाव के होते हैं। ये लोग किसी की नहीं सुनते, क्योंकि इनका गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। आइए जानते हैं ऐसी राशियों के बारे में।
मेष राशि: स्वाभिमान पर आए तो बेकाबू हो जाते हैं
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि मेष राशि के जातक तेज स्वभाव के होते हैं। इन्हें अपना मान-सम्मान सबसे ज्यादा प्रिय होता है। अगर कोई उनकी बात काट दे या अपमान महसूस हो जाए, तो ये तुरंत भड़क जाते हैं। छोटी सी बात भी इनके लिए बड़ा मुद्दा बन सकती है। गुस्से में ये बिना सोचे-समझे फैसले ले लेते हैं, जिसका पछतावा बाद में होता है।
मिथुन राशि: शांत दिखते हैं, लेकिन गुस्सा ज्वालामुखी जैसा
ज्योतिष विज्ञान की माने तो मिथुन राशि में जन्मे जातक आमतौर पर शांत और मिलनसार होते हैं। इन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता, लेकिन जब आता है तो बहुत तेज होता है। इनका गुस्सा ज्वालामुखी की तरह ही अचानक फूटता है और सामने वाले को संभलने का मौका तक नहीं देता। इसी वजह से इनके गुस्से से लोग डरते भी हैं।
मकर राशि: समझदार लेकिन गुस्से में खुद को नुकसान
मकर राशि के लोग बेहद बुद्धिमान और जिम्मेदार माने जाते हैं, लेकिन इनका गुस्सा इनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाता है। ये अपने गुस्से में कई बार खुद को ही नुकसान पहुंचा लेते हैं। एक बार अगर ये भड़क जाएं, तो इन्हें शांत करना आसान नहीं होता। ऐसे समय में ये सामने वाले से बहस या झगड़ा करने से भी नहीं कतराते।
मीन राशि: भावुकता ही बनती है गुस्से की वजह
मीन राशि के लोग बाहर से बेहद शांत और मस्तमौला नजर आते हैं। ये अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं, लेकिन अंदर से काफी भावुक होते हैं। कब कौन-सी बात इन्हें चुभ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। कभी ये बड़ी बातों को नजर अंदाज कर देते हैं, तो कभी छोटी सी बात पर भी गुस्से से लाल हो जाते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें: सूखी तुलसी को यूं फेंकना पड़ जाएगा भारी; शास्त्रों में बताए गए हैं खास नियम, सही दिन और विधि से करें तुलसी विसर्जन
ये 5 इनडोर प्लांट सांसों को देंगे राहत और किस्मत को मजबूती, आएगी सुख-समृद्धि और माहौल रहेगा पॉजिटिव