आईसीसी टी20 रैंकिंग में कौन है नंबर वन बल्लेबाज, पाकिस्तानी खिलाड़ी पांचवें स्थान पर
आईसीसी टी20 रैंकिंग में कौन है नंबर वन बल्लेबाज, पाकिस्तानी खिलाड़ी पांचवें स्थान पर
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Jan 16, 2026 06:29 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 06:29 pm IST
Image Source : getty
अगले महीने टी20 विश्व कप होना है। इससे पहले जल्द ही टीमें टी20 क्रिकेट के लिए मैदान में उतरने जा रही हैं। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में वे कौन से बल्लेबाज हैं, जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : getty
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 908 की चल रही है। कुछ ही वक्त पहले तक वे 931 की रेटिंग हासिल कर चुके थे, लेकिन अब उससे नीचे आ गए हैं। जल्द ही वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।
Image Source : getty
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 849 की चल रही है। इंग्लैंड की टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, इसमें फिल साल्ट भी नजर आएंगे।
Image Source : getty
भारत के तिलक वर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 805 की चल रही है। अभी हाल ही में उन्हें चोट लगी थी, इसलिए वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे। बाद के मैचों को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। देखना होगा कि वे कब तक फिट होकर फिर से खेलने लायक होते हैं।
Image Source : getty
जॉस बटलर की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर चार पर आते हैं। जॉस बटलर आईसीसी की टी20 रैंकिंग में उनकी रेटिंग 770 की है। जल्द ही बटलर भी मैदान में होंगे और उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए मिलेगी।
Image Source : getty
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की बात की जाए तो वे अब नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में उनकी रेटिंग 763 की हो गई है। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, इसमें साहिबजादा फरहान की परीक्षा होगी। देखना होगा कि वे कैसा खेल दिखाते हैं।