Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर को सिंगल लेने से किया मना, फिर स्मिथ ने एक ओवर में ही ठोके इतने रन, लगातार 4 गेंदों में जड़े चार छक्के

बाबर को सिंगल लेने से किया मना, फिर स्मिथ ने एक ओवर में ही ठोके इतने रन, लगातार 4 गेंदों में जड़े चार छक्के

बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उनकी वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। अच्छे खेल के लिए स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 16, 2026 06:05 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 06:05 pm IST
steve smith- India TV Hindi
Image Source : @BBL X स्टीव स्मिथ

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सिडनी थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके बाद सिडनी सिक्सर्स की टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने कमाल का खेल दिखाया और  शतक जड़कर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।

सिंगल लेने से स्टीव स्मिथ ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

सिडनी थंडर की टीम के लिए 11वां ओवर क्रिस ग्रीन ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद बाबर आजम ने खेली। उन्होंने इस गेंद पर करारा प्रहार किया और गेंद लॉग ऑन की तरफ गई। वीडियो में देखने पर लग रहा है कि बाबर इस गेंद पर एक रन लेना चाहते थे, लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ ने रन लेने से मना कर दिया।

स्मिथ ने लगातार चार गेंदों में ठोके 4 छक्के

फिर अगले ओवर में स्टीव स्मिथ स्ट्राइक पर आ गए और उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर स्मिथ ने चौका लगाया। फिर एक वाइड गेंद फेंकी गई। इसके बाद लीगल पांचवीं डिलीवरी पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन आए। इस तरह से ओवर में कुल 32 रन बने।

स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक

स्टीव स्मिथ ने मैच में 42 गेंद खेलते हुए कुल 100 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वहीं बाबर आजम ने 39 गेंद 47 रन बनाए, जिसमें 7 चौके जड़े। इन प्लेयर्स की वजह से ही सिडनी सिक्सर्स की टीम 5 विकेट से जीत दर्ज कर पाई। सिडनी थंडर की टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया और सभी बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इससे पहले सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया और 110 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनके शतक पर स्मिथ ने पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने काटा गदर, इस टूर्नामेंट में ठोक दी सबसे ज्यादा सेंचुरी

T20 World Cup 2026 से पहले भारत के पड़ोसी देश ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement