बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सिडनी थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके बाद सिडनी सिक्सर्स की टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने कमाल का खेल दिखाया और शतक जड़कर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।
सिंगल लेने से स्टीव स्मिथ ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
सिडनी थंडर की टीम के लिए 11वां ओवर क्रिस ग्रीन ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद बाबर आजम ने खेली। उन्होंने इस गेंद पर करारा प्रहार किया और गेंद लॉग ऑन की तरफ गई। वीडियो में देखने पर लग रहा है कि बाबर इस गेंद पर एक रन लेना चाहते थे, लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ ने रन लेने से मना कर दिया।
स्मिथ ने लगातार चार गेंदों में ठोके 4 छक्के
फिर अगले ओवर में स्टीव स्मिथ स्ट्राइक पर आ गए और उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर स्मिथ ने चौका लगाया। फिर एक वाइड गेंद फेंकी गई। इसके बाद लीगल पांचवीं डिलीवरी पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन आए। इस तरह से ओवर में कुल 32 रन बने।
स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक
स्टीव स्मिथ ने मैच में 42 गेंद खेलते हुए कुल 100 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वहीं बाबर आजम ने 39 गेंद 47 रन बनाए, जिसमें 7 चौके जड़े। इन प्लेयर्स की वजह से ही सिडनी सिक्सर्स की टीम 5 विकेट से जीत दर्ज कर पाई। सिडनी थंडर की टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया और सभी बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इससे पहले सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया और 110 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनके शतक पर स्मिथ ने पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें:
आईपीएल में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने काटा गदर, इस टूर्नामेंट में ठोक दी सबसे ज्यादा सेंचुरी
T20 World Cup 2026 से पहले भारत के पड़ोसी देश ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा