Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मैं BCCI के साथ खड़ा हूं', भारत ना आने पर अड़े बांग्लादेश को आकाश चोपड़ा ने दिखाया आईना

'मैं BCCI के साथ खड़ा हूं', भारत ना आने पर अड़े बांग्लादेश को आकाश चोपड़ा ने दिखाया आईना

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा का हवाला देकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर करवाने की मांग कर रहा है। अब बांग्लादेश को आकाश चोपड़ा ने आईना दिखाया है।

Reported By : Samip Rajguru Written By : Govind Singh Published : Jan 16, 2026 08:38 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 09:51 pm IST
aakash chopra- India TV Hindi
Image Source : AP आकाश चोपड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते अभी तनाव से गुजर रहे हैं। BCCI के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दो पत्र लिखे हैं, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैच भारत से बाहर करवाने का अनुरोध किया है। आईसीसी ने इस पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन दोनों तरफ के क्रिकेटर्स खूब बयानबाजी कर रहे हैं। अब इंडिया टीवी को दिए खास इंटरव्यू में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय व्यक्त की है।

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल हमारा घरेलू टूर्नामेंट है, तो यह हमारा राइट है कि घरेलू टूर्नामेंट के फैसले लें। राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है। BCCI ने यह फैसला लिया है कि हम इस देश के खिलाड़ी को नहीं आने देना चाहते हैं। वह कोई भी देश हो सकता है जैसे पाकिस्तान या फिर मालदीव। मालदीव में तो इंडिया आउट का कैंपेन चला है। ऐसे में अपने घरेलू टूर्नामेंट में मैं उन देश के क्रिकेटर्स को वेलकम नहीं कर सकता हूं।

बांग्लादेश को करना है फैसला: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर डोमिस्टिक क्रिकेट में बीसीसीआई ने कोई फैसला लिया है, तो मैं हमेशा से ही बीसीसीआई के साथ खड़ा हूं। ये मेरा घरेलू टूर्नामेंट है। इंटरनेशनल लेवल पर हमने किसी को नहीं बोला है कि हम नहीं आएंगे और बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेंगे। ना कोई जाने वाले को रोक पाया है, जिसे जाना होता है। वह चला जाता है। जिसे आना है। वह आ आए, आमंत्रण तो खुला ही हुआ है। बाकी बांग्लादेश को फैसला करना है कि उन्हें क्या करना है। उनके हित में क्या है। अगर उन्हें लगता है कि नहीं आना है, तो उनकी कॉल है।

ICC डेलिगेशन करेगा बांग्लादेश का दौरा

इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने निदेशक नजरुल इस्लाम को वित्तीय कमेटी के चेयरमैन पद से हटा दिया। क्योंकि उन्होंने बांग्लादेशी प्लेयर्स के ऊपर तीखा कमेंट किया था। उन्होंने तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट करार दिया था। फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके ऊपर कार्रवाई की है। कई रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आईसीसी के दो ऑफिशियल्स बांग्लादेश के दौर पर जाएंगे, जहां वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे।

यह भी पढ़ें

बाबर को सिंगल लेने से किया मना, फिर स्मिथ ने एक ओवर में ही ठोके इतने रन, लगातार 4 गेंदों में जड़े चार छक्के

आईपीएल में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने काटा गदर, इस टूर्नामेंट में ठोक दी सबसे ज्यादा सेंचुरी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement