U19 World Cup 2026 Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा। दूसरे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को धूल हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की। दिन का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जहां एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से मात दी। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की जीत के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में उलटफेर देखने को मिले हैं।
16 टीमें खेल रही हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में
इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 टीमों की 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज पहले पायदान पर है। इंग्लैंड से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में सबसे नीचे है। ग्रुप बी में स्कॉटलैंड दूसरे और जिम्बाब्वे तीसरे नंबर पर है।
ग्रुप ए में पहले नंबर पर है भारत
इस वर्ल्ड कप में भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और यूएसए को ग्रुप ए में रखा गया है। पहला मैच जीत दर्ज करने के बाद इंडिया अंडर-19 की टीम पहले नंबर पर है। वहीं इस टूर्नामेंट में अभी तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने मुकाबला नहीं खेला है। वहीं यूएसए हार के बाद सबसे नीचे है। इस टूर्नामेंट में 17 जनवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।
कुछ ऐसा है ग्रुप डी का हाल
ग्रुप डी में वेस्टइंडीज ने तंजानिया के खिलाफ 5 विकेट की जीत के बाद पहला स्थान हासिल किया। विंडीज टीम के पास 2 अंक हैं और नेट रन रेट +3.465 है। तंजानिया को हार के बाद कोई प्वॉइंट्स नहीं मिला है। वहीं अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम मैच हारने के बाद तीसरे नंबर पर है।
ग्रुप बी में सबसे नीचे है पाकिस्तान की टीम
ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले मैच में हराया था। उनकी टीम इस ग्रुप में पहले नंबर पर है। वहीं आयरलैंड पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है। वहीं जापान और श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड पहले, स्कॉटलैंड दूसरे, जिम्बाब्वे तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन से भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम