Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नौसिखिया बल्लेबाज भी नहीं होता ऐसे आउट, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ओवरस्मार्ट बनने के चक्कर में गंवाया विकेट; देखें VIDEO

नौसिखिया बल्लेबाज भी नहीं होता ऐसे आउट, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ओवरस्मार्ट बनने के चक्कर में गंवाया विकेट; देखें VIDEO

U19 World Cup: पाकिस्तान टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी अली रजा अपने बेवकूफी के चलते अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 17, 2026 07:13 am IST, Updated : Jan 17, 2026 07:15 am IST
Ali Raza- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/ICC INSTAGRAM अली रजा

जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी से हो चुका है, जिसमें ग्रुप-बी में 16 जनवरी को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर्स में 210 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 46.3 ओवर्स में 173 रन बनाकर सिमट गई और उसे 37 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की हार से ज्यादा उनके खिलाड़ी अली रजा का रन आउट अधिक चर्चा में बना हुआ है, जिसमें कोई नौसिखिया बल्लेबाज भी इस तरह से रन आउट नहीं होता।

चालाकी दिखाने के चक्कर में अली रजा ने गंवाया अपना विकेट

पाकिस्तान की टीम जब इस मैच में 211 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने 160 रनों के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोमीन कमर ने अली रजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। 46 ओवर्स का खेल खत्म होने पर पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे। 47वें ओवर की पहली 2 गेंद पर मोमीन ने कोई रन नहीं लिया, लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया जिसपर अली रजा ने दूसरा रन लेने का प्रयास किया। इस दौरान अली रजा एक रन पूरा करने के बाद अपनी क्रीज से बाहर निकल आए लेकिन इसी दौरान विकेटकीपर के पास आते थ्रो से उन्होंने बचने के लिए खुद नीचे झुकने की जगह पर गेंद की लाइन से हट गए। अली रजा को जब समझ आया कि वह क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने जल्दी से बल्ला अंदर रखने का प्रयास किया लेकिन तब तक इंग्लैंड के विकेटकीपर ने उन्हें रन आउट कर दिया। अली रजा की ये बेवकूफी भरी गलती अब काफी चर्चा में बनी हुई है।

पाकिस्तान के लिए सुपर सिक्स की राह हुई कठिन

इंग्लैंड अंडर-19 टीम से मिली हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम के लिए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। उन्हें अपना अगला मुकाबला अब स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ 19 जनवरी को खेलना है, तो वहीं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उनका सामना 22 जनवरी को मेजबान जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ होगा। पाकिस्तानी टीम अभी ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है, जिसमें उनका नेट रनरेट -0.740 का है।

ये भी पढ़ें

बाबर को सिंगल लेने से किया मना, फिर स्मिथ ने एक ओवर में ही ठोके इतने रन, लगातार 4 गेंदों में जड़े चार छक्के

T20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन से भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement