Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कर्नाटक की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, चोटिल खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट का ऐलान; मंयक अग्रवाल हैं कप्तान

कर्नाटक की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, चोटिल खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट का ऐलान; मंयक अग्रवाल हैं कप्तान

रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के मैच शुरू होने पहले ही कर्नाटक की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। जब चोटिल होने की वजह से रविचंद्रन स्मरण को बाहर होना पड़ा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 16, 2026 11:49 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 11:54 pm IST
mayank agarwal- India TV Hindi
Image Source : PTI मयंक अग्रवाल

रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज में कर्नाटक की टीम का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश की टीम से 22 जनवरी को अलूर में होगा। इसके बाद उसका मुकाबला पंजाब की टीम से 29 जनवरी को खेला जाएगा। अब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज निकिन जोस को मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए चोटिल रविचंद्रन स्मरण की जगह कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया। कर्नाटक की कमान मंयक अग्रवाल के हाथों में है।

शानदार फॉर्म में चल रहे थे रविचंद्रन स्मरण

रविचंद्रन स्मरण को विदर्भ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कंधे में चोट लगी थी और उन्हें ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा। कर्नाटक के लिए यह झटका है क्योंकि यह युवा बल्लेबाज इस सीजन में अब तक शानदार फॉर्म में रहा है और उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं।। स्मरण ने पांच मैच में 119 के औसत से 595 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

मयंक अग्रवाल करेंगे कप्तानी

तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार भी चोट लगने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल के बीच में बाहर हो गए जिससे वह भी टीम में नहीं हैं। तेज गेंदबाज एम वेंकटेश ने टीम में वैशाख की जगह ली है। कप्तानी अनुभवी मयंक अग्रवाल करेंगे। भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल टॉप ऑर्डर को मजबूती देंगे। टीम में मोहसिन खान और एम वेंकटेश जैसे प्लेयर्स भी मौजूद हैं।

ग्रुप-बी में सबसे ऊपर है कर्नाटक की टीम

कर्नाटक फिलहाल पांच मैच में 21 अंक के साथ ग्रुप-बी में सबसे ऊपर है। उसके बाद महाराष्ट्र (18) और मध्य प्रदेश (16) हैं। वहीं महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को 23 जनवरी से अलूर में उत्तराखंड के खिलाफ होने वाले कर्नाटक के कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच में जगह मिली है। 

रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम: 

मयंक अग्रवाल (कप्तान), निकिन जोस, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, विद्याधर पाटिल, विद्वथ कावेरप्पा, अभिलाष शेट्टी, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, कृतिक कृष्णा, केवी अनीश, एम वेंकटेश।

यह भी पढ़ें:

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल की दोनों टीमें हुईं तय, इस तारीख को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

पूरी T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, इस स्पिनर की खुली किस्मत; श्रेयस अय्यर को भी मिली जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement