Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल की दोनों टीमें हुईं तय, इस तारीख को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल की दोनों टीमें हुईं तय, इस तारीख को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

पंजाब की टीम के खिलाफ सौराष्ट्र की टीम के लिए विश्वराज जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया और उनके आगे विरोधी टीम के गेंदबाज टिक नहीं पाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 16, 2026 11:24 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 11:24 pm IST
Vishvaraj Jadeja - India TV Hindi
Image Source : PTI विश्वराज जडेजा

सौराष्ट्र की टीम ने पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे सेमीफाइनल में 9 विकेट से पटखनी दी और फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है। टीम के लिए विश्वराज जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। इसके बाद सौराष्ट्र ने बिना किसी परेशानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

फाइनल में सौराष्ट्र का विदर्भ से होगा सामना

अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में विदर्भ की टीम का सामना सौराष्ट्र की टीम से होगा। यह मैच 18 जनवरी को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ग्राउंड-1 पर खेला जाएगा। विदर्भ की टीम ने पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक को 6 विकेट से हराया था।

चेतन सकारिया ने झटके चार विकेट

पंजाब की टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 105 गेंदों में 100 रन बनाए। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 87 रन निकले। रमदीप सिंह ने 42 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही पंजाब की टीम 291 रनों तक पहुंचे में सफल रही। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अंकुर पवार और चिराग जानी ने दो-दो विकेट झटके।

विश्वराज जडेजा ने लगाया दमदार शतक

सौराष्ट्र की टीम के लिए कप्तान हार्विद देसाई और विश्वराज जडेजा ओपनिंग करने उतरे। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव रख दी। इन दोनों प्लेयर्स ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। हार्दिक 64 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विश्वराज ने 127 गेंदों में 165 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। प्ररेक मांकड़ ने 49 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। अच्छे खेल के लिए विश्वराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें:

पूरी T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, इस स्पिनर की खुली किस्मत; श्रेयस अय्यर को भी मिली जगह

T20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन से भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement