वेनेजुएला: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर अब अलग रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, "अब मुझे वेनेजुएला बहुत पसंद है। मैं अच्छी बातें कहता हूं। मैं वेनेजुएला के बारे में नेगेटिव बात नहीं करता। मुझे लगता है कि यह एक शानदार देश है। यह सचमुच एक हफ्ते में इतना बदल गया है।"
हम नए राष्ट्रपति के साथ डील कर रहे: ट्रंप
अपने मिलिट्री ऑपरेशन को लेकर उन्होंने कहा, "यह अब तक के सबसे बड़े मिलिट्री ऑपरेशन्स में से एक था। यह एकदम सही था। हम नए राष्ट्रपति के साथ डील कर रहे हैं। हम देश (वेनेजुएला) चलाने वाले बहुत से लोगों के साथ डील कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हमारे पास 50 मिलियन बैरल तेल है और हमें इसे तुरंत प्रोसेस करवाना है क्योंकि हमारे पास जगह नहीं है। क्या आप इसे लेंगे? मैंने कहा, हम इसे लेंगे। मुझे इसके लिए किसी से सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ी। हमारे उन लोगों के साथ बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं जो अभी अंतरिम राष्ट्रपति हैं और बाकी सभी के साथ भी। बहुत सारा दबाव कम हो गया है।"
वेनेजुएला में ट्रंप ने चलाया था ऑपरेशन मादुरो
गौरतलब है कि हालही में अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य ऑपरेशन चलाया था और राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ लिया था। इसके बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर अमेरिका लाया गया था। तब से डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर वेनेजुएला का कार्यभार संभाला है।
ट्रंप ने खुद बताया था कि कि वेनेजुएला को पता था कि हम आ रहे हैं। हमने पूरे काराकास में बिजली काट दी थी। मादुरो को पकड़ना सबसे बड़ी मिलिट्री कामयाबी में से एक था।
इस दौरान ट्रंप ने ये भी कहा था कि यूनाइटेड स्टेट्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारे पास धरती पर सबसे ताकतवर, सबसे जानलेवा, सबसे सोफिस्टिकेटेड और सबसे डरावनी मिलिट्री है। कोई हमारी ताकत के आस-पास भी नहीं है।


