Rohit Sharma Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। वह वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं और इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं।
शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव सूर्यवंशी
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अब तक 33 मैचों में 49 छक्के लगाए हैं। वह शाहिद अफरीदी के 50 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक छक्का दूर हैं और इसे तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ दो छक्कों की जरूरत है। अगर रोहित तीसरे वनडे मैच में दो या उससे अधिक छक्के लगाने में सफल होते हैं, तो वह न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है, उन्होंने 30 मैचों 45 सिक्स लगाए थे।
इस सीरीज में अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं रोहित
रोहित ने इस सीरीज के पहले वनडे में 26 रन बनाए थे। वहीं दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से 24 रन निकले थे। दोनों मुकाबलों में रोहित को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह इसे वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 357 सिक्स लगाए हैं। ऐसे में आखिरी और अहम वनडे मुकाबले में इस अनुभवी खिलाड़ी से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
इंदौर में कैसा रहा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर रोहित शर्मा के आंकड़े को लेकर बात करें तो वह अच्छा रहा है। रोहित ने इस वेन्यू पर अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 41 की औसत के साथ 205 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 110.21 की रही है। आखिरी 2 मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 71 और 101 के स्कोर बनाए। उन्होंने इस मैदान पर शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2023 में लगाया था।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इस टीम ने लिया बड़ा फैसला, दिग्गज गेंदबाज को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल