भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है, जिसमें इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिम्बाब्वे की टीम जो साल 2024 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, वह इस बार मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपने कोचिंग स्टाफ में दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श को शामिल करने का फैसला लिया है।
कर्टनी वाल्श निभाएंगे गेंदबाजी सलाहाकार की जिम्मेदारी
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी कर्टनी वाल्श आगामी टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी सलाहाकार की जिम्मेदारी को संभालेंगे। वाल्श स्क्वाड के साथ जुड़ भी गए हैं और उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है। बता दें कि वाल्श जिनके नाम टेस्ट में 500 से अधिक विकेट दर्ज हैं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोचिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह इससे पहले बांग्लादेश पुरुष टीम के लिए जहां बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, तो उन्होंने साथ ही बांग्लादेश महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभाली थी। वाल्श ने गेंदबाजी सलाहाकार बनाए जाने के बाद कहा कि हमारे पास इस बार काफी अच्छा मौका है जिसमें हम एक टीम के तौर पर काम करते हुए हालात के अनुसार खुद को ढाल सकते हैं।
जिम्बाब्वे के लिए सुपर-8 में पहुंचने की राह नहीं है आसान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सभी 20 टीमों को 5-5 के अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें जिम्बाब्वे की टीम को ग्रुप-बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और आयरलैंड के साथ जगह मिली है। ऐसे में उनके लिए सुपर-8 में पहुंचने की राह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है। जिम्बाब्वे की टीम को अपने सभी चारों ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलने हैं, जिसमें तीन मैच कोलंबो में तो वहीं एक मैच उन्हें पल्लेकेले के स्टेडियम में खेलना है। जिम्बाब्वे की टीम अपना पहला मैच 9 फरवरी को ओमान की टीम के खिलाफ खेलेगी तो वहीं उनका दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से 13 फरवरी को होगा। 17 फरवरी को जिम्बाब्वे का सामना आयरलैंड से होगा, जबकि आखिरी ग्रुप मैच उन्हें 19 फरवरी को श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
पूरी T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, इस स्पिनर की खुली किस्मत; श्रेयस अय्यर को भी मिली जगह