Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में उथल पुथल: उद्धव ठाकरे ने किससे मांगी माफी, शिंदे के पार्षद क्यों पहुंचे पांच सितारा होटल? जानें

महाराष्ट्र में उथल पुथल: उद्धव ठाकरे ने किससे मांगी माफी, शिंदे के पार्षद क्यों पहुंचे पांच सितारा होटल? जानें

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित महायुति को बड़ी जीत मिली है। इसके बाद सियासी उथल पुथल मची है। उद्धव ठाकरे ने जनता से क्यों मांगी माफी, शिंदे शिवसेना के जीते हुए पार्षद क्यों पहुंचे पांच सितारा होटल? जानें-

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 17, 2026 04:56 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 05:40 pm IST
एकनाथ शिंदे- India TV Hindi
Image Source : PTI एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी में महायुति को मिली जीत के अपने बहुमत को मजबूत करने के लिए तुरंत कदम उठाया और नव निर्वाचित अपने पार्षदों को बांद्रा के एक होटल में भेज दिया, क्योंकि उन्हें दलबदल की आशंका थी। सूत्रों के मुताबिक..शिंदे शिवसेना के मुंबई बीएमसी चुनाव में जीते सभी 29 नव निर्वाचित पार्षद होटल ताज लैंडस एंड पहुंचे हैं। मुंबई में शिंदे शिवसेना के सभी जीते कॉर्पोरेटर को तीन दिनों तक पांच सितारा होटल में रखा जाएगा। शिंदे कैम्प के सभी 29 नगर सेवक की बांद्रा के ताज लैंड एंड में रखा जाएगा। नगर सेवकों को महा विकास आघाड़ी अपनी तरह ना खींच ले उसकी वजह से सभी 29 नगर सेवकों को तीन दिनों तक होटल में रखा जाएगा। इसके बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। 

शिंदे की चिंता की क्या है वजह


बता दें कि 227 सदस्यीय बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा 114 है। भाजपा ने 89 सीटें जीती हैं और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 29, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन के पास कुल 118 सीटें हो गई हैं, जो बहुमत के आंकड़े से मात्र चार अधिक हैं। बीएमसी के मेयर के चुनाव से पहले, जहां अंतर बहुत कम है और दांव ऊंचे हैं, शिंदे ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को एक होटल में ठहराया है ताकि दलबदल या अंतिम समय में होने वाले दल-बदल को रोका जा सके, जिससे समीकरण बिगड़ सकता है और नगर निकाय पर नियंत्रण जटिल हो सकता है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह कदम ऐसे समय में दलबदल को रोकने के लिए एहतियाती तौर पर उठाया गया है जब बहुमत का अंतर बहुत कम है और महापौर चुनाव नजदीक है।

उद्धव ठाकरे ने क्यों मांगी माफी

नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, सभी नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए मैं जा नहीं पाया, उन सभी नगर पालिका के शिवसैनिक और जनता से माफी मांगता हूं। यह चुनाव सत्ताधारी लोगों की ओर से घिनौने तरीके से लड़ी गई मानो यह जीने मरने का सवाल हो, हमारे कई कार्यकर्ताओ को तड़ी पार किया गया। मुम्बई में हमारा महापौर हो यह हमारी इच्छा थी और वो आज भी है।हमारी सभा में शिवाजी पार्क लोगों से भरा हुआ था, शिवसेना को खत्म करने का उन्होंने पूरा प्रयास किया।

उद्धव का बड़ा आरोप
चुनाव के चार दिन पहले लोगों को पैसे बांटे गए और इतना ही नहीं, विकास के नाम पर पैसे बांटे गए। कागज की शिवसेना वो खत्म कर सकते हैं लेकिन जमीन पर काम करने वाले शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते ...मैं मुंबईकर को धन्यवाद देता हूं..हमें मुम्बईकर ज्यादा आशीर्वाद देंगे लेकिन हमे जितना भी आशीर्वाद दिया है उसके लिए धन्यवाद ...शिवसेना और मनसे के नगरसेवक मिलकर नागरपालिका में काम करेंगे।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement