भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम करेगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद राजकोट वनडे में कीवी टीम ने वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
टॉप ऑर्डर में नहीं है बदलाव की गुंजाइश
टीम इंडिया को अगर ये सीरीज जीतना है तो टीम मैनेजमेंट तीसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। हालांकि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। कप्तान गिल के साथ हिटमैन रोहित शर्मा पारी का आगाज कर सकते हैं। 3 नंबर पर इन फॉर्म विराट कोहली और 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिला सकता है। पिछले मैच में 5 नंबर पर शतक लगाने वाले केएल राहुल इस मैच में भी नंबर 5 पर खेलते हुए दिखेंगे।
टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव
आखिरी मैच में बदलाव की बात करें तो वहां नितीश रेड्डी की जगह आयुष बडोनी को आजमाया जा सकता है। रेड्डी दूसरे मैच में बल्ले और गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनकी जगह बडोनी को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाज डिपार्टमेंट में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। वहीं हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 में बने रह सकते हैं। अब देखना ये होगा कि कप्तान शुभमन गिल इस मैच के लिए कितने बदलाव करते हैं।
रोहित और विराट पर होंगी सभी की नजरें
तीसरे वनडे मैच के दौरान एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं। इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए थे और वह 93 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरे मैच में विराट सिर्फ 23 रन बना पाए थे। रोहित शर्मा को दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह बड़ी पारी में इसे तब्दील नहीं कर पाए थे। ऐसे में विराट और रोहित दोनों इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर),आयुष बडोनी, रवीन्द्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इस टीम ने लिया बड़ा फैसला, दिग्गज गेंदबाज को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल
रोहित शर्मा के निशाने पर होगा शाहिद अफरीदी का ये बड़ा रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास