Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन का फाइनल सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान सभी की नजरें सौराष्ट्र के धाकड़ बल्लेबाज विश्वराज सिंह जडेजा पर रहेगी, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाया था। उस मैच में उन्होंने 127 गेंदों पर 165 रन बनाए थे। इस मैच में सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था। वहीं पहले सेमीफाइनल में विदर्भ के कर्नाटक को 6 विकेट से हराया था।
विदर्भ के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल में खेली थी शानदार पारी
सौराष्ट्र और विदर्भ की टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज के दौरान ग्रुप बी से विदर्भ और यूपी की टीम क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं ग्रुप डी से दिल्ली और सौराष्ट्र की टीमें क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी। पहले सेमीफाइनल में विदर्भ के लिए अमन मोखादे ने शतक लगाया था। वह इस मैच में 122 गेंदों पर 138 रन बनाने में कामयाब रह थे और विदर्भ ने 281 रन के टारगेट को 46.2 ओवर में हासिल कर लिया था। अब बात करते हैं फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट के बारे में।
कब और कहां देख पाएंगे विजय हजारे के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग?
सौराष्ट्र बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल रविवार, 18 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। सौराष्ट्र बनाम विदर्भ के बीच खेले जाने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स खेल पर देख सकते हैं। वहीं फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (कप्तान) (विकेटकीपर), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, समर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा, अंकुर पनवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, आदित्य जडेजा, हेतविक कोटक, प्रणव करिया, युवराज चूड़ासमा, पार्थ भुट, तरंग गोहेल, जय गोहिल, अंश गोसाई, हितेन कानबी, प्रशांत राणा
विदर्भ: अथर्व तायडे,अमन मोखाडे, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, यश कदम, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), नचिकेत भुते, हर्ष दुबे (कप्तान),दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर, प्रफुल्ल हिंगे, शिवम देशमुख, पार्थ रेखाडे, शुभम दुबे, अक्षय वाडकर, गणेश भोसले, दीपेश पारवानी
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन
रोहित शर्मा के निशाने पर होगा शाहिद अफरीदी का ये बड़ा रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास