भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, जिसमें दोनों की नजरें इंदौर में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले पर टिकी हुई हैं। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच को जहां 4 विकेट से अपने नाम किया था, तो वहीं कीवी टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करने के साथ उसे 7 विकेट से जीता और सीरीज को बराबरी पर ले आए। भारतीय टीम की स्क्वाड में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर के लिए पहले 2 वनडे मैच बल्ले से कुछ खास नहीं रहे, लेकिन अब तीसरे मुकाबले में उनके पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा, जिसमें वह शिखर धवन को रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हुए हैं।
श्रेयस अय्यर को धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए 27 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 49 रनों की पारी देखने को मिली थी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में वह सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अब तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर यदि 27 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे में अपने 3000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। इसी के साथ अय्यर इस मुकाम तक पहुंचने वाले पारियों के नजरिए से सबसे तेज भारतीय बन सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने अब तक 75 वनडे मैचों की 69 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47.20 के औसत से कुल 2974 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं शिखर धवन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने वनडे में 72 पारियों में अपने तीन हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया था।
गिल के पास भी तीसरे वनडे में इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल के पास भी तीसरे वनडे मैच में इतिहास रचने का मौका है, जिसमें वह भी अपने तीन हजार वनडे रनों को पूरा करने से सिर्फ 70 रन दूर हैं। गिल यदि तीसरे वनडे में ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे। गिल ने अब तक 60 पारियों में 56.34 के औसत से 2930 रन बनाए हैं, ऐसे में उनके पास इस रिकॉर्ड को आसानी से अपने नाम करने का शानदार मौका है। गिल का अभी तक इस वनडे सीरीज में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने दोनों वनडे मैचों में 56-56 रनों की पारियां खेली थी।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन
रोहित शर्मा के निशाने पर होगा शाहिद अफरीदी का ये बड़ा रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास