Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की जघन्य हत्या, BNP नेता ने कार से कुचल कर मार डाला

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की जघन्य हत्या, BNP नेता ने कार से कुचल कर मार डाला

बांग्लादेश एक और हिंदू युवक की सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता ने हिंदू युवक को कार से कुचल कर मार डाला।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 17, 2026 02:48 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 02:58 pm IST
रिपन साहा (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : X@SALAH_SHOAIB रिपन साहा (फाइल फोटो)

ढाका/राजबाड़ी: बांग्लादेश एक और हिंदू युवक की सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता ने हिंदू युवक को कार से कुचल कर मार डाला। यह घटना राजबाड़ी जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारी एक हिंदू के साथ हुई। हिंदू युवक की क्रूर हत्या ने स्थानीय स्तर पर आक्रोश फैला दिया है। 30 वर्षीय रिपन साहा'करिम फीलिंग स्टेशन में काम करता था। उसे ईंधन के भुगतान विवाद में एक वाहन के नीचे कुचलकर मार दिया गया।  घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 4:30 बजे हुई। 

पुलिस और स्थानीय गवाहों के अनुसार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का नेता अबुल हाशेम सुजन (55) राजबाड़ी जिला इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष और जूबो दल (बीएनपी की युवा विंग) का पूर्व जिला अध्यक्ष है। वह अपने ब्लैक लैंड क्रूजर जीप में आया था। पेट्रोल पंप पर करीब 5,000 टका मूल्य का ऑक्टेन भरवाया, लेकिन बिना भुगतान किए भागने की कोशिश की।  जब रिपन साहा ने वाहन रोककर भुगतान मांगा, तो अबुल हाशेम सुजन और उनके ड्राइवर कमल हुसैन ने गुस्से में आकर अपशब्द कहे और वाहन तेज करके रिपन को उसके नीचे कुचल दिया। 

सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचला

बताया जा रहा है कि रिपन की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचला गया। इसके बाद रिपन का शव ढाका-खुलना हाईवे पर पड़ा मिला।  सीसीटीवी फुटेज में वाहन का आना, रिपन और अबुल हाशेम के पास खड़े होना और फिर बिना भुगतान के भागना स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस ने बाद में वाहन जब्त कर लिया और अबुल हाशेम सुजन को उनके सदर उपजिला स्थित बारो मुरारीपुर गांव के घर से गिरफ्तार किया। ड्राइवर कमल हुसैन को भी हिरासत में लिया गया।  राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के ओसी खोंडकर जियाउर रहमान ने पुष्टि की कि सीसीटीवी और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है। 

हिंदू समुदायों में दहशत

अन्य साथी कर्मचारियों ने बताया कि अबुल हाशेम सुजन एक ठेकेदार भी है। हालांकि बीएनपी के जिला कन्वीनर खैरुल अनाम बकुल ने कहा कि सुजन ने काफी पहले इस्तीफा दे दिया था और अब संगठन से जुड़े नहीं हैं।  यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के पैटर्न में जुड़ती दिख रही है। कई रिपोर्टों में इसे सांप्रदायिक हिंसा के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इसे मुख्य रूप से भुगतान विवाद बताया है। वहीं एक के बाद एक लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय हिंदू समुदाय में भय का माहौल है और न्याय की मांग तेज हो गई है। 

यह भी पढ़ें

ग्रीनलैंड के लिए अमेरिका के खिलाफ युद्ध लड़ेगा कनाडा, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने दिया बड़ा संकेत

भारत ने भी इन अमेरिकी उत्पादों पर लगा रखा है भारी टैरिफ, त्राहिमाम कर रहे US के कानून निर्माता; कहा-ट्रंप करें मोदी से बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement