शनिवार को मेकर्स ने 'धमाल 4' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। डायरेक्टर इंद्र कुमार की ये फिल्म जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी हैं, 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए टी-सीरीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि जल्दी बता रहे हैं, फिर धमाल मचाने भी तो जाना है। बने रहें। ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी 'धमाल 4' का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है। धमाल 2007 की कॉमेडी फिल्म है, जो इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित और अशोक ठकेरिया द्वारा निर्मित है। फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफ़री मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि असरानी, संजय मिश्रा, मुरली शर्मा, विजय राज, मनोज पाहवा, टीकू तलसानिया और प्रेम चोपड़ा सहायक भूमिकाओं में थे। फिल्म तुरंत सफल हो गई और बाद में डबल धमाल (2011) और टोटल धमाल (2019) के सीक्वल के साथ एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में बदल गई।
सुपरहिट रही फिल्म की सीरीज
रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी शुरुआत से ही इस कॉमेडी फ्रेंचाइज़ की चारों फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। निर्देशक इंद्र कुमार ने धमाल 4 स्क्रीनप्ले लिखा है, जबकि कहानी आकाश कौशिक ने लिखी है। फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म, टोटल धमाल ने 2019 में दुनिया भर में 228.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को जून 2026 में रिलीज़ करने से, धमाल फ्रेंचाइज़ को ईद पर दो एक्शन फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की तुलना में दर्शकों को आकर्षित करने का बेहतर मौका मिलेगा, जिनके प्रशंसक पहले से ही बढ़ रहे हैं।
12 जून को मचेगा धमाल
इस सुपरहिट फिल्म की सीरीज से मेकर्स काफी खुश रहे हैं और पहले ही पार्ट के बाद से इसकी दीवानगी देखने को मिली है। अब तक 3 पार्ट लोगों को खूब पसंद आए हैं। अब धमाल 4 भी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि क्या दर्शकों को इस मस्तीखोर सीरीज का ये पार्ट पसंद आता है या नहीं।
ये भी पढ़ें- संजय दत्त ने खरीदी एलन मस्क की फेवरेट एसयूवी! मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई Tesla Cybertruck, इतनी है कीमत
शादी को हुए 25 साल, अक्षय कुमार ने शेयर किया मजेदार वीडियो, रंबा हो पर नाचती दिखी ट्विंकल खन्ना