लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को घने कोहरे के कारण एक ट्रक पुल से गिर गया, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह बच्चे शामिल हैं। यह हादसा सरगोधा जिले के कोट मोमिन में हुआ, जो लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। हादसा सुबह के शुरुआती घंटों में हुआ।
ट्रक में सवार थे 23 यात्री
पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के अनुसार ट्रक में लगभग 23 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य थे। वे इस्लामाबाद से फैसलाबाद में किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। प्रवक्ता ने बताया, “मोटरवे पर घने कोहरे के कारण बंद होने के चलते ट्रक ने स्थानीय मार्ग लिया। कोट मोमिन तहसील के गलापुर ब्रिज से ट्रक सूखी नहर में गिर गया, क्योंकि ड्राइवर को खराब दृश्यता के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा।
6 बच्चे और 5 महिलाओं की भी मौत
मृतकों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। नौ अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पंजाब में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से सलाह दी है कि कोहरे के दौरान यात्रा से बचें और अगर जरूरी हो तो धीमी गति से और सावधानी से वाहन चलाएं।
कैसे हुआ हादसा
पाकिस्तान पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की लापरवाही या अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कोहरे के मौसम में पुलों और सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। यह हादसा पाकिस्तान में सड़क सुरक्षा की कमी और मौसम संबंधी चेतावनियों की अनदेखी को एक बार फिर उजागर करता है। मृतक परिवार के सदस्यों में शोक की लहर है, और घायलों के परिजन अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे हैं।