Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 26 जनवरी को लेकर बड़ा अलर्ट! आतंकियों के मोहरे बने पंजाब के गैंगस्टर, दिल्ली समेत कई शहर निशाने पर

26 जनवरी को लेकर बड़ा अलर्ट! आतंकियों के मोहरे बने पंजाब के गैंगस्टर, दिल्ली समेत कई शहर निशाने पर

26 जनवरी को लेकर खुफिया एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली, यूपी और अन्य शहरों को लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक पंजाब के गैंगस्टर्स आतंकी संगठनों के लिए फुटसोल्जर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 17, 2026 04:41 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 04:41 pm IST
India gate- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) इंडिया गेट

नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों को दहलाने की आतंकी साजिश रची जा रही है। इस संबंध में खुफिया अलर्ट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। एक इंटेलिजेंस अलर्ट में कहा गया है कि पंजाब के गैंगस्टर्स खालिस्तानी और अन्य कट्टरपंथी हैंडलर्स के फुट सोल्जर के तौर पर काम कर रहे हैं और इन दिनों इनकी गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) नज़दीक आने के साथ ही खालिस्तानी आतंकवादी संगठन और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन दिल्ली और देश के कई अन्य शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

दिल्ली समेत कई शहरों को बना सकते हैं निशाना

न्यूज़ एजेंसी ANI ने बताया कि एक इंटेलिजेंस अलर्ट में पंजाब के गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई गई है, जो कथित तौर पर विदेश से काम कर रहे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स के लिए फुट सोल्जर के तौर पर काम कर रहे हैं। एजेंसी ने इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से बताया, "26 जनवरी से पहले, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि खालिस्तानी आतंकवादी संगठन और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन दिल्ली और देश के कई अन्य शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।"

फुट सोल्जर के तौर पर काम कर रहे पंजाब के गैंगस्टर

सूत्रों ने कहा, "इंटेलिजेंस अलर्ट के अनुसार, पंजाब के गैंगस्टर विदेश से काम कर रहे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स के लिए फुट सोल्जर के तौर पर काम कर रहे हैं। ये हैंडलर कथित तौर पर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने और आंतरिक सुरक्षा को बाधित करने के लिए आपराधिक नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।" सूत्रों ने बताया कि अलर्ट में कहा गया है कि ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं, और वे "धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध बना रहे हैं।

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के आसपास देश के कुछ हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था ज़्यादा कड़ी है, क्योंकि पिछले साल नवंबर महीने में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के कुछ महीने बाद यह आयोजन हो रहा है। नवंबर में हुए कार ब्लास्ट में एक दर्जन से ज़्यादा लोग मारे गए थे। इस घटना ने बाद में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था।

दिल्ली पुलिस ने किए कई मॉक ड्रिल

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड से पहले, उत्तरी जिला पुलिस ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मॉक ड्रिल की एक श्रृंखला आयोजित की। जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े के दौरान उत्तरी दिल्ली में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक स्थानों, प्रमुख बाजारों और परिवहन केंद्रों सहित संवेदनशील स्थानों पर चार मॉक ड्रिल अभ्यास किए गए, जहां बड़ी संख्या में लोग रोज़ाना इकट्ठा होते हैं। ANI ने बताया कि इन क्षेत्रों में लाल किला, ISBT कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, सदर बाज़ार और मेट्रो स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है।

इस बार कम से कम 30 झांकियां निकलेंगी

बता दें कि इस बर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर कम से कम 30 झांकियां निकलेंगी, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी। झाँकियाँ "'स्वतंत्रता का मंत्र - वंदे मातरम' और 'समृद्धि का मंत्र - आत्मनिर्भर भारत' ("स्वतंत्रता का मंत्र - वंदे मातरम" और "समृद्धि का मंत्र - आत्मनिर्भर भारत") विषयों के तहत प्रस्तुत की जाएंगी, जो राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement