Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इस फल की पत्तियों को चबाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद

इस फल की पत्तियों को चबाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद

क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद के फल के साथ-साथ इस फल की पत्तियां भी आपकी सेहत के लिए कितनी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं?

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 17, 2026 05:34 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 05:46 pm IST
सेहत के लिए वरदान इस फल की पत्तियां- India TV Hindi
Image Source : SHAFIKUL GARDEN/YT सेहत के लिए वरदान इस फल की पत्तियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरूद की पत्तियों में विटामिन बी, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और आयरन समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। आयुर्वेद के मुताबिक न केवल अमरूद का फल बल्कि अमरूद की पत्तियां भी आपकी सेहत पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकती हैं। आइए इन्हें डाइट प्लान में शामिल करने के सही तरीके के साथ-साथ इन्हें चबाने के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं।

डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद

अगर आप भी डायबिटीज को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो हर रोज सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियों को चबाना शुरू कर दीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरूद की पत्तियों को चबाकर कोलेस्ट्रॉल की समस्या को भी काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

बूस्ट करे मेटाबॉलिज्म

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमरूद की पत्तियों में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकते हैं। लगातार बढ़ते हुए वजन पर काबू पाने के लिए हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियों को चबाएं और महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।

गट हेल्थ के लिए फायदेमंद

क्या आप भी अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं का शिकार बनते रहते हैं? अगर हां, तो आपको अपने डाइट प्लान में अमरूद की पत्तियों को जरूर शामिल करके देखना चाहिए। सुबह-सुबह खाली पेट तीन से चार अमरूद की पत्तियां चबाने से आप अपनी गट हेल्थ को काफी हद तक सुधार सकते हैं। 

दांत के दर्द से मिलेगा छुटकारा

मसूड़ों से खून निकलना या फिर दांत में दर्द महसूस होना, इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए भी अमरूद की पत्तियों का सेवन किया जा सकता है। दांतों और मसूड़ों की मजबूती के लिए भी आप अमरूद की पत्तियों को चबा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement